नोकिया के इस फोन से पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा, म्यूजिक प्रेमियों के लिए है खास

By रजनीश | Published: June 9, 2020 11:02 AM2020-06-09T11:02:26+5:302020-06-09T12:25:21+5:30

कई लोग जिनको एक से ज्यादा फोन की जरूरत होती है वो एक स्मार्टफोन के अलावा बाकी फीचर्स फोन्स रखते हैं। वहीं कई लोगों को फीचर्स फोन का इस्तेमाल लंबी बातचीत के लिए भी आरामदायक लगता है क्योंकि वजन में वो बहुत हल्के होते हैं।

NOKIA 5310 FEATURE PHONE WITH MEDIATEK'S MT6260A CHIPSET TO ARRIVE IN INDIA SOON | नोकिया के इस फोन से पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा, म्यूजिक प्रेमियों के लिए है खास

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsनोकिया ने एंड्राएड सेगमेंट में उतरने में थोड़ी देर कर दी लेकिन कंपनी अभी भी फीचर्स फोन के बाजार में पैर जमाए हुए है।नोकिया 5310 में VGA कैमरा दिया गया है और पॉवर के लिए इसमें 1200mAh की बैटरी दी गई है।

कई लोगों को पुराने मॉडल और पुरानी हो चुकी डिजाइन वाली चीजें काफी ज्यादा पसंद आती हैं। कुछ इसी तरह कई लोगों का पुराने डिजाइन वाले फोन्स के साथ लगाव है। ऐसे में नोकिया अपने दौर के लोकप्रिय फोन्स को नए फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च कर रही है। इसी में एक है नोकिया का 5310 मोबाइल जो कि पहले म्यूजिक सेंट्रिक फोन था। 

भारत में Nokia 5310 की लॉन्चिंग की खबर नोकिया ने ट्वीट करके दी है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। नोकिया मोबाइल इंडिया ने ट्वीट करते हुए #NeverMissABeat और #Nokia5310 हैशटैग का इस्तेमाल किया है। 

इस फोन की बड़ी खासियतों में से एक इसकी डिजाइन है। इस फोन को इसी साल मार्च में Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 के साथ ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया गया था। 

फीचर्स
नोकिया 5310 में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक MT6260A प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 एमबी रैम के साथ 16एमबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

बैटरी
नोकिया 5310 में VGA कैमरा दिया गया है और पॉवर के लिए इसमें 1200mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 3.0 दिया जाएगा। 

फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन व्हाइट, रेड और ब्लैक रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। सामान्य स्मार्टफोन के मुकाबले इसका वजन भी काफी कम है। यह फोन 88.2 ग्राम का है। 

Web Title: NOKIA 5310 FEATURE PHONE WITH MEDIATEK'S MT6260A CHIPSET TO ARRIVE IN INDIA SOON

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे