साधारण फोन खरीदने वालों के लिए नोकिया का तोहफा, लॉन्च किए की-पैड वाले 2 शानदार मॉडल

By रजनीश | Updated: May 13, 2020 12:08 IST2020-05-13T12:08:29+5:302020-05-13T12:08:29+5:30

नोकिया ने फीचर फोन प्रेमियों के लिए 1,020 एमएएच की बैटरी दी है। दोनों ही फोन में फ्लैश लाइट मिलती है जिससे यूजर्स जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Nokia 125, Nokia 150 (2020) Feature Phones With 1,020mAh Battery, FM Radio Launched Price Specifications | साधारण फोन खरीदने वालों के लिए नोकिया का तोहफा, लॉन्च किए की-पैड वाले 2 शानदार मॉडल

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsनोकिया 125 में 2.4 इंच का क्यूवीजीए कलर डिस्प्ले दी गई है। टाइपिंग को आरामदायक बनाने के लिए इसमें बड़े साइज वाले बटन दिए गए हैं। नोकिया 150 फीचर फोन 2.4 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4 एमबी रैम के साथ 4 एमबी स्टोरेज दी गई है।

नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) कंपनी ने स्मार्टफोन ट्रेंड से हटकर दो नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं। ये दोनों फीचर फोननोकिया 125 और नोकिया 150 हैं। 

इन दोनों ही फोन में यूजर्स को डुअल सिम स्लॉट, फ्लैश लाइट और 4 एमबी रैम का सपोर्ट मिला है। नोकिया के कई फीचर फोन बाजार में हैं। चलिए आपको बताते हैं नोकिया 125 और 150 फीचर फोन की क्या खासियत है और इसकी कीमत क्या है..

नोकिया 125 के फीचर्स
नोकिया 125 में 2.4 इंच का क्यूवीजीए कलर डिस्प्ले दी गई है। टाइपिंग को आरामदायक बनाने के लिए इसमें बड़े साइज वाले बटन दिए गए हैं। यूजर्स को इस फीचर फोन में भी 4 एमबी की रैम और 4 एमबी स्टोरेज का पाते हैं। फोन में वायरलेस रेडियो के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है।

नोकिया 125 फोन में 1,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन की बैटरी 19.4 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में डुअल सिम स्लॉट का सपोर्ट मिला है।

नोकिया 150 के फीचर्स
नोकिया 150 फीचर फोन 2.4 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4 एमबी रैम के साथ 4 एमबी स्टोरेज दी गई है। यह फीचर फोन 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इस फीचर फोन में भी 1,020 एमएएच की बैटरी दी है। साथ ही यूजर्स को इस फीचर फोन में एमपी3 प्लेयर और वायरलेस रेडियो का सपोर्ट दिया गया है। इसमें फोन में वीजीए कैमरा भी दिया गया है। 

कीमत 
नोकिया 125 और नोकिया 150 फीचर फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई एलान नहीं किया है। उम्मीद की जा रही हैं कि दोनों फोन की कीमत बजट रेंज में होगी।

Web Title: Nokia 125, Nokia 150 (2020) Feature Phones With 1,020mAh Battery, FM Radio Launched Price Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे