व्हाट्सएप लॉन्च करने वाला है नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा वॉयस नोट भेजने से पहले सुनने का ऑप्शन

By वैशाली कुमारी | Published: June 29, 2021 11:13 AM2021-06-29T11:13:43+5:302021-06-29T11:13:43+5:30

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने वॉयस नोट वेवफॉर्म जोड़े हैं। यूजर्स को अब वॉयस मैसेज में स्ट्रेट लाइन के बजाय वेवफॉर्म दिखाई देगा।

New feature in WhatsApp, know what is the benefit | व्हाट्सएप लॉन्च करने वाला है नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा वॉयस नोट भेजने से पहले सुनने का ऑप्शन

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने वॉयस नोट वेवफॉर्म जोड़े हैं।

Highlightsअब एंड्रॉइड यूजर्स को लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा अपडेट में नए फीचर्स देखने को मिलेंगे व्हाट्सएप ट्रैकर WABetaInfo ने बताया कि इस अपडेट में  वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते समय रियल-टाइम वेवफॉर्म दिखाए जाएंगेयह फीचर सभी बीटा टेस्टर्स के लिए 2.21.13.17 व्हाट्सएप एंड्रॉइड वर्जन में दिखाई दे रहा है

अब एंड्रॉइड यूजर्स को लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा अपडेट में नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने वॉयस नोट वेवफॉर्म जोड़े हैं। यूजर्स को अब वॉयस मैसेज में स्ट्रेट लाइन के बजाय वेवफॉर्म दिखाई देगा। यह फीचर सभी बीटा टेस्टर्स के लिए 2.21.13.17 व्हाट्सएप एंड्रॉइड वर्जन में दिखाई दे रहा है।  अपडेटेड व्हाट्सएप बीटा ने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को इन-ऐप स्टिकर पैक को को भी बढ़ाया है। बता दें कि कि यह सुविधा आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए पहले से ही उपलब्ध है।

 व्हाट्सएप ट्रैकर WABetaInfo ने बताया कि इस अपडेट में  वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते समय रियल-टाइम वेवफॉर्म दिखाए जाएंगे। इसका मतलब है कि आपकी आवाज कितनी तेज है, इसके आधार पर तरंगें छोटी या बड़ी होंगी।

और क्या है खास 

साथ ही, यह भी देखा गया कि 2.21.13.17 बीटा बिल्ड के साथ, व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट में उनके नाम के तहत Last Seen और Online दिखने पर बदलाव किए जा सकते हैं।  WABetaInfo ने नोट किया कि आईओएस के लिए व्हाट्सएप वेब और व्हाट्सएप से 'Last Seen' और ऑनलाइन स्थिति देखना अभी भी संभव है और अगर यह सुविधा अभी भी अगले बीटा बिल्ड के साथ मौजूद है, तो व्हाट्सएप के दूसरे संस्करण में भी बदलाव किए जाएंगे।

Web Title: New feature in WhatsApp, know what is the benefit

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे