Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play और Moto E5 सीरीज स्मार्टफोन्स बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ हुए लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 20, 2018 11:03 AM2018-04-20T11:03:12+5:302018-04-20T17:39:58+5:30

मोटोरोला ने मोटो G सीरीज के साथ ही Moto E5 Plus और Moto E5 Play से भी पर्दा उठा दिया है।

Motorola Moto G6, G6 Plus, G6 Play, E5 Plus and E5 Play smartphones launched with tall screens and big batteries | Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play और Moto E5 सीरीज स्मार्टफोन्स बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ हुए लॉन्च

Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play और Moto E5 सीरीज स्मार्टफोन्स बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ हुए लॉन्च

HighlightsMoto G6 Plus स्मार्टफोन बाकी दो फोन से एक सीढ़ी ऊपर हैMoto G6 और Moto G6 Play में एक ही साइज के डिस्प्ले, रैम दिए गए हैंमोटो G सीरीज के साथ ही Moto E5 Plus और Moto E5 Play से भी पर्दा उठा

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। सभी खबरों को विराम देते हुए लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला ने अपने 3 लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। काफी दिनों से इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी खबरें सामने आ रही थीं। साथ ही, इसने फीचर्स और कीमत भी लीक हो रही थीं। मोटोरोला ने मोटो G सीरीज के साथ ही Moto E5 Plus और Moto E5 Play से भी पर्दा उठा दिया है।

इन स्मार्टफोन्स में सबसे खास Moto G6 Plus स्मार्टफोन है। बाकि दोनों फोन्स की तुलना में यह हैंडसेट बड़े डिस्प्ले, तेज़ प्रोसेसर और ज्यादा रैम के साथ पेश किया गया हैं। वहीं, Moto G6 और Moto G6 Play में एक ही साइज के डिस्प्ले, रैम दिए गए हैं। हालांकि, बैटरी क्षमता दोनों की अलग है।

इसे भी पढ़ें: फेसबुक, ट्विटर के फर्जी अकाउंट का पता लगाएगी नई प्रणाली

Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play कीमत

मोटोरोला के इन स्मार्टफोन्स को आज से ब्राजील में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, अगले महीने से ये दूसरे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने शुरू होंगे। इनकी कीमत पर गौर करें तो मोटो G6 की कीमत $249 (लगभग 16,500 रुपये) रखी गई है। वहीं, मोटो G6 प्ले की कीमत $199 (लगभग 13,000 रुपये) है। मोटो G6 प्लस की कीमत EUR 299 (लगभग 24,350 रुपये) रखी गई है। इन स्मार्टफोन को भारत में कब तक उपलब्ध कराया जाएगा इस बात कोई भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play स्पेसिफिकेशन

Moto G6 Plus के फीचर्स

Moto G6 Plus में 5.93 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली है। फओन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। ड्यूल (नैनो) सिम वाले इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर काम करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और स्टोरेज 64 जीबी है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 12-5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल टोन लेंस एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी फ्लैश भी यूजर को मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी, हेडफोन जैक दिए गए हैं। मोटो G6 प्लस की बैटरी 3200 एमएएच की है, यह टर्बोपावर तकनीक सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि 15 मिनट चार्जिंग में बैटरी 7 घंटे के लिए चार्ज हो जाएगी। हैंडसेट का वजन 165 ग्राम है। Moto G6 Plus के फ्रंट में डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Moto G6 के फीचर्स

Moto G6 की अगर बात करें तो इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसका साथ देता है एड्रेनो 506 जीपीयू। फोन में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। बाकी फोन की तरह ही, यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। फोन ड्यूल सिम है। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 12-5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। Moto G6 में यूजर को ड्यूल टोन, ड्यूल लेंस फ्लैश मिलेगा। फ्रंट में सिंगल फ्लैश की भी सुविधा है।

Moto G6 में 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। यह 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Moto G6 में भी फ्रंट में डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के जरूरी सभी फीचर्स को शामिल किया गया है। हेडफोन जैक और सेंसर के साथ फोन को पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी। यह टर्बोचार्ज सपोर्ट के साथ आती है। फोन इंडिगो और सिल्वर रंग विकल्प में मिलेगा। 

Moto G6 Play के फीचर्स

अब बात करते है Moto G6 Play की जिसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो भी 18:9 है। डिस्प्ले एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला है। फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 पर चलता है। इसमें ड्यूल सिम की सुविधा है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। यूज़र को इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो सिंगल एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

इसे भी पढ़ें: Honor 10 स्मार्टफोन AI टेक्नोलॉजी और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत

फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह टर्बोचार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन इंडिगो और गोल्ड रंग वेरिएंट में आया है। इसका वज़न 173 ग्राम है।

Web Title: Motorola Moto G6, G6 Plus, G6 Play, E5 Plus and E5 Play smartphones launched with tall screens and big batteries

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे