Honor 10 स्मार्टफोन AI टेक्नोलॉजी और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 19, 2018 06:06 PM2018-04-19T18:06:47+5:302018-04-19T18:23:26+5:30

ऑनर 10 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 15 मई को लॉन्च किए जाने की खबर है।

Honor 10 smartphone Launched With Dual Rear Cameras, iPhone feature and AI technology | Honor 10 स्मार्टफोन AI टेक्नोलॉजी और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Honor 10 स्मार्टफोन AI टेक्नोलॉजी और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Highlightsहॉनर 10 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,599 चीनी युआन हैहॉनर 10 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलेगा

नई दिल्ली, 19 अप्रैल। चीनी कंपनी हुआवे ने अपने हॉनर ब्रैंड के तहत अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 10 को लॉन्च कर दिया है। हॉनर के इस डिवाइस को फिलहाल चीन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें AI 2.0 टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन ब्लैक, टील और ट्वाइलाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनर 10 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 15 मई को लॉन्च किए जाने की खबर है।

इसे भी पढ़ें: Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus आज होंगे पेश, कीमत और फीचर्स की मिली जानकारी

Honor 10 की कीमत और उपलब्धता

ऑनर 10 की कीमत पर अगर गौर करें तो इसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,599 चीनी युआन है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का दाम 2,999 चीनी युआन रखी गई है। जैसा कि हमने पहले बताया कि हैंडसेट को ब्लैक, टील और ट्वाइलाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि ट्वाइलाइट ग्रेडिएंट कलर फिनिश को आखिरी बार Huawei P20 और P20 Pro में देखा गया था। इस फोन को आने वाले समय में भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

 Honor 10 स्पेसिफिकेशन

हॉनर 10 में 5.84 इंच का फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। यह डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलेगा।

कैमरा फीचर की बात करें तो Honor 10 बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यूज़र को 16 मेगापिक्सल + 24 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे ड्यूल एलईडी फ्लैश और एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज में दो विकल्प हैं- 64 जीबी या 128 जीबी। बैटरी 3400 एमएएच की है जो क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। हॉनर का दावा है कि फोन के साथ दिया गया चार्जर बैटरी को 25 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा।

इसे भी पढ़ें: 10,000 रुपये से भी कम हैं इन शानदार कैमरा स्मार्टफोन्स की कीमत, देखें पूरी लिस्ट

Honor 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.6x71.2x7.7 मिलीमीटर और वज़न 153 ग्राम है ।

Web Title: Honor 10 smartphone Launched With Dual Rear Cameras, iPhone feature and AI technology

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे