Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus आज होंगे पेश, कीमत और फीचर्स की मिली जानकारी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 19, 2018 02:05 PM2018-04-19T14:05:53+5:302018-04-19T14:05:53+5:30

कंपनी के Moto G6 की 'सस्ते' स्मार्टफोन सीरीज में Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play जुड़ने वाले हैं।

Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play Launch Expected Today in brazil, know price and features | Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus आज होंगे पेश, कीमत और फीचर्स की मिली जानकारी

Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus आज होंगे पेश, कीमत और फीचर्स की मिली जानकारी

नई दिल्ली, 19 अप्रैल। स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला के फैंस का लंबे समय से चल रहा इंतजार आज खत्म होगा। Motorola अपने सस्ते स्मार्टफोन की सीरिज में विस्तार करते हुए आज ब्राजील में 3 नए स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है। काफी समय से इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो रही है। कंपनी के Moto G6 की 'सस्ते' स्मार्टफोन सीरीज में Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play जुड़ने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: 10,000 रुपये से भी कम हैं इन शानदार कैमरा स्मार्टफोन्स की कीमत, देखें पूरी लिस्ट

Motorola

Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus के अनुमानित फीचर्स

मोटो जी6 की कीमत पर अगर गौर करें तो यह $249 (तकरीबन 16,000 रुपये) में उपलब्ध हो सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो G6 में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैन 450 प्रोसेसर होगा। रैम 4 जीबी होंगे और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगा। फोन को पावर देगी 3000 एमएएच की बैटरी। साथ ही कहा गया है कि इसमें 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा।

वहीं, मोटो G6 प्लस में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले आ रहा है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर काम करेगा। इसमें 6 जीबी रैम होंगे। साथ ही 64 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज होने का चर्चा है। फोन को पावर देने के लिए होगी 3200 एमएएच की बैटरी। कैमरा सेटअप मोटो जी6 जैसा ही होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi S2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, ये फीचर्स होंगे खास

इसके अलावा मोटोरोला के तीसरे फोन Moto G6 Play में 4000mAh की पावरफुल बैटरी हो सकती है। फोन में 5.7 इंच का HD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 होने की उम्मीद है। फोन में स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर दिया जाएगा।

Web Title: Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play Launch Expected Today in brazil, know price and features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे