ये 6 यूजफुल Secret Codes बता देंगे आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन की पूरी डीटेल
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 9, 2018 08:13 IST2018-12-09T08:13:45+5:302018-12-09T08:13:45+5:30
Android फोन का आप इस्तेमाल तो करते होंगे लेकिन फोन के कुछ खास कोड ऐसे है जिनके बारे में आप शायद ही जानते हो। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

Most Usefull top 6 Secret Codes Of Android Smartphone
स्मार्टफोन बाजार में ज्यादातर एंड्रॉयड डिवाइस की भरमार है। लोग ज्यादातर Android स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने में ज्यादा आसान होता है और इसकी कीमत भी कम होती है। Android फोन का आप इस्तेमाल तो करते होंगे लेकिन फोन के कुछ खास कोड ऐसे है जिनके बारे में आप शायद ही जानते हो। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...
*#*#4636#*#*
इस कोड के जरिए आपको आसानी से फोन से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकती है। जैसे कि फोन की बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई की जानकारी, ऐप यूजेज समेत बहुत कुछ जान सकते हैं।
*#*#2664#*#*
यह कोड बताएगा कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन ठीक से काम कर रही है या नहीं।
*2767*3855#
इस कोड को डायल करने पर आपका फोन रिसेट हो जाएगा। बता दें कि जब तक बहुत जरुरी ना हो इसे डायल न करें वरना आपके फोन का डेटा उड़ सकता है।
*#*#34971539#*#*
इस कोड के जरिए आप आपके फोन के कैमरे की पूरी डिटेल जान सकते हैं।
*#*#0842#*#*
इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है।
*#21#
यूजर्स के लिए उनकी प्राइवसी बहुत खास होती है। वो किसी से भी अपने फोन में मौजूद डेटा को शेयर नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में यह कोड आपकी मदद करेगा। इस कोड की मदद से आप पता लगा पाएंगे कि कहीं आपकी वॉयस कॉल, एसएमएस या अन्य कोई भी डाटा किसी दूसरे जगह फॉरवर्ड तो नहीं किया जा रहा है।




