Mi Band 4 vs Mi Band 3 : डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक, जानें किन फीचर्स में अलग है मी बैंड 4

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 12, 2019 04:35 PM2019-06-12T16:35:48+5:302019-06-12T16:38:36+5:30

आज हम इस खबर में Xiaomi के दो बैं ड Mi Band 3 और Mi Band 4 के बीच तुलना कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं Xiaomi Mi Band 4 कितना अलग है Xiaomi Mi Band 3 से...

Mi Band 4 vs Mi Band 3 Complete analysis review, display features, specification, battery information latest technology news today | Mi Band 4 vs Mi Band 3 : डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक, जानें किन फीचर्स में अलग है मी बैंड 4

Mi Band 4 vs Mi Band 3

Highlightsशाओमी ने नए फिटनेस डिवाइस में  0.95-इंच का एमोलेड डिस्प्ले को शामिल किया है जबकि पुराना Mi Band 3 का डिस्प्ले 0.78 इंच का ओलेड डिस्प्ले हैमी बैंड 4 में चार्जिंग कॉनेक्ट पिन मौजूद है जबकि इससे पहले के मी बैंड 3 में बैक साइड चार्जिंग पिन दिया गया हैमी बैंड 3 में ब्लूटूथ v4.2 मौजूद है जबकि Mi Band 4 में Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिया है

चाइना की कंपनी शाओमी ने अपने घरेलू बाजार में फिटनेस बैंड Mi Band 4 को लॉन्च किया है। कंपनी का यह चौथा फिटनेस बैंड है। इससे पहले कंपनी ने Mi Band 3 को बाजार में उतारा था। Xiaomi का लेटेस्ट फिटनेस बैंड मी बैंड 4 (Mi Band 4) कई खास फीचर्स से लैस है। शाओमी जल्द ही अपने लेटेस्ट बैंड को भारत में पेश कर सकती है।

इसके साथ ही मी बैंड 4 में 0.95 इंच डिस्प्ले, एनएफसी सपोर्ट, वॉयस कमांड के लिए इन-बिल्ट-माइक्रोफोन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वहीं, शाओमी मी बैंड 4 का एमोल्ड डिस्प्ले पैनल वॉच फेस सपोर्ट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, मी बैंड कई मामले में Apple Watch को मात देता है। बता दें कि शाओमी मी बैंड 4 कंपनी के पिछले मी बैंड 3 का अपग्रेड वर्जन है।

xiaomi-mi-band-4
xiaomi-mi-band-4

आज हम इस खबर में Xiaomi के दो बैं ड Mi Band 3 और Mi Band 4 के बीच तुलना कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं Xiaomi Mi Band 4 कितना अलग है Xiaomi Mi Band 3 से...

यह भी पढ़ें: 20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Mi Band 4, कलर डिस्प्ले और फेस सपोर्ट जैसे कई फीचर्स से है लैस

Xiaomi Mi Band 4 vs Mi Band 3 : डिस्प्ले

शाओमी के मी बैंड 3 की तुलना में मी बैंड 4 में कलर डिस्प्ले दिया गया है। शाओमी ने नए फिटनेस डिवाइस में  0.95-इंच का एमोलेड डिस्प्ले को शामिल किया है जबकि पुराना Mi Band 3 का डिस्प्ले 0.78 इंच का ओलेड डिस्प्ले है। वहीं, रेजोल्यूशन के मामले में भी मी बैंड 4, पुराने बैंड से बेहतर है। मी बैंड 4 में RGB रेज्यूलेशन 120×240 पिक्सल है। वहीं पुराने Mi Band 3 का रेज्यूलेशन 128×80 पिक्सल था।

Xiaomi Mi Band 4 vs Mi Band 3 : डिजाइन

अब बात डिजाइन की। डिजाइन के मामले में दोनों फोन एक जैसे है। Mi Band 4 में Mi Band 3 में स्ट्रैप दिया गया है। कंपनी के लेटेस्ट बैंड मी बैंड 4 में चार्जिंग कॉनेक्ट पिन मौजूद है जबकि इससे पहले के मी बैंड 3 में बैक साइड चार्जिंग पिन दिया गया है। नए मी बैंड 4 में ये चार्जिंग पिन साइड में शिफ्ट कर दिए हैं। Mi Band 4, 50m वाटरप्रूफ प्रोटेक्टशन, फिटनेस, एक्टिवेट, हार्ट रेट और स्लीप ट्रेकिंग के साथ आता है।

xiaomi-mi-band-4
xiaomi-mi-band-4

Xiaomi Mi Band 4 vs Mi Band 3 : बैटरी

बैटरी की बात करें तो शाओमी का दावा है कि नए Mi Band 4 की बैटरी 20 दिनों तक का बैकअप देता है। कंपनी ने डिवाइस को पावर देने के लिए Mi Band 4 में 135mAh की बैटरी दिया है। वहीं पिछले साल लॉन्च किए Mi Band 3 में कंपनी ने 110mAh की बैटरी मौजूद है।

Xiaomi Mi Band 4 vs Mi Band 3 : कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए Mi Band 3 की तरह मी बैंड 4 के एक वेरिएंट में NFC फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें वॉइस कंट्रोल करने का फीचर भी मौजूद है। वहीं मी बैंड 3 में ब्लूटूथ v4.2 मौजूद है जबकि Mi Band 4 में Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिया है।

Web Title: Mi Band 4 vs Mi Band 3 Complete analysis review, display features, specification, battery information latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Xiaomiशाओमी