20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Mi Band 4, कलर डिस्प्ले और फेस सपोर्ट जैसे कई फीचर्स से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 12, 2019 11:02 AM2019-06-12T11:02:00+5:302019-06-12T11:02:00+5:30

Mi Band 4 में 0.95 इंच डिस्प्ले, एनएफसी सपोर्ट, वॉयस कमांड के लिए इन-बिल्ट-माइक्रोफोन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वहीं, शाओमी मी बैंड 4 का एमोल्ड डिस्प्ले पैनल वॉच फेस सपोर्ट करता है।

Mi Band 4 Launched with Colour display, 20 day battery life and advance fitness features, Know Price in India, latest technology news in hindi | 20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Mi Band 4, कलर डिस्प्ले और फेस सपोर्ट जैसे कई फीचर्स से है लैस

Mi Band 4 Launched with Colour display

Highlightsशाओमी ने अपना नया फिटनेस बैंड Mi Band 4 को लॉन्च कर दिया हैशाओमी ने Mi Band 4 में 0.95 इंच का कलर्ड एमोल्ड डिस्प्ले दिया हैचीनी मार्केट में Xiaomi Mi Band 4 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 169 येन (करीब 1,700 रुपये) रखी गई है

चीनी कंपनी शाओमी ने अपना नया फिटनेस बैंड Mi Band 4 को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में कंपनी ने कलर एमोल्ड डिस्प्ले पैनल 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दिया है। इसके अलावा मी बैंड 4 में 0.95 इंच डिस्प्ले, एनएफसी सपोर्ट, वॉयस कमांड के लिए इन-बिल्ट-माइक्रोफोन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वहीं, शाओमी मी बैंड 4 का एमोल्ड डिस्प्ले पैनल वॉच फेस सपोर्ट करता है।

Xiaomi Mi Band 4 के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी ने इस एमआई बैंड में 0.95 इंच का कलर्ड एमोल्ड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजॉलूशन 120x240 पिक्सल्स है। साथ ही इसपर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। नया मॉडल टच इनपुट्स सपॉर्ट करता है और साथ ही इसमें वॉइस कमांड्स के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है। साथ ही सिक्स-ऐक्सिस एक्सेलेरोमीटर सेंसर की मदद से अब यह बैंड साइकिलिंग, एक्सरसाइज, रनिंग और स्विमिंग जैसी ऐक्टिविटीज भी मॉनीटर कर सकता है। कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 20 दिन तक चलेगी।

Xiaomi Mi Band 4
Xiaomi Mi Band 4

यह डिवाइस 5 एटीएम रेटेड है और इसे अलग-अलग तरह के स्विमिंग स्ट्रोक्स जैसे- फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, बटरफ्लाई और मिक्स्ड स्टाइल को पहचानने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फिटनेस बैंड में कंपनी ने एक इंटीग्रेटेड पेमेंट मोड भी दिया है। इसकी मदद से स्क्रीन पर स्वाइप करने के बाद यूजर्स को पेमेंट करने का विकल्प आसानी से मिल जाएगा। इस बैंड को वॉस कमांड्स भी दिए जा सकेंगे। बैंज के डिस्प्ले पर कनेक्टेड डिवाइस से जुड़े कई कंट्रोल्स भी मिल जाएंगे और सबसे खास बात यह है कि इस बैंज में 77 कलरफुल वॉच फेस दिए गए हैं।

Xiaomi Mi Band 4 की कीमत

मी बैंड के कीमत की अगर बात करें तो इसे फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। चीनी मार्केट में Xiaomi Mi Band 4 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 169 येन (करीब 1,700 रुपये) रखी गई है। जबकि इसके NFC वेरिएंट की कीमत  229 येन (करीब 2,300 रुपये) रखी गई है।

Xiaomi Mi Band 4
Xiaomi Mi Band 4

इसके अलावा मी बैंड 4 का एक खास एवेंजर्स सीरीज लिमिटेड एडिशन लॉन्च हुआ है। इसमें स्पेशल एवेंजर्स पैकेज और तीन मार्वल सुपरहीरोज फेस वाले अलग-अलग स्टेप्स के साथ लॉन्च हुए बैंड की कीमत 349 येन (करीब 3,500 रुपये) रखी गई है।

Web Title: Mi Band 4 Launched with Colour display, 20 day battery life and advance fitness features, Know Price in India, latest technology news in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Xiaomiशाओमी