Mera Bill-Mera Adhikar: मोबाइल एप पर बिल ‘अपलोड’ कर 10000 रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक नकद इनाम जीतने का मौका!, एक सितंबर से लागू, जानें क्या है स्कीम, कैसे उठाएं फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2023 01:10 PM2023-08-22T13:10:01+5:302023-08-22T13:11:19+5:30

Mera Bill-Mera Adhikar: ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का जीएसटीआईएन, इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और कर राशि की जानकारी होनी चाहिए।

Mera Bill-Mera Adhikar Chance to win cash prizes ranging from Rs 10000 to Rs 1 crore 'uploading' bill mobile app applicable from September 1 know what scheme | Mera Bill-Mera Adhikar: मोबाइल एप पर बिल ‘अपलोड’ कर 10000 रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक नकद इनाम जीतने का मौका!, एक सितंबर से लागू, जानें क्या है स्कीम, कैसे उठाएं फायदा

सांकेतिक फोटो

Highlightsन्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना चाहिए।अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है।‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों मंच पर उपलब्ध होगा।

Mera Bill-Mera Adhikar: सरकार एक सितंबर से छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ प्रोत्साहन योजना जारी करेगी। इसकी मोबाइल एप पर बिल ‘अपलोड’ करके लोग 10,000 रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीत सकते हैं।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा कि इस योजना का मकसद लोगों को हर बार खरीदारी करते समय बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है। इसे असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव और दादरा व नगर हवेली में शुरू किया जाएगा।

सीबीआईसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर यह जानकारी दी। उसने कहा कि जीएसटी वाला बिल ‘अपलोड’ करने से लोगों को नकद इनाम मिल सकता है। ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों मंच पर उपलब्ध होगा।

ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का जीएसटीआईएन, इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और कर राशि की जानकारी होनी चाहिए। एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना चाहिए।

Web Title: Mera Bill-Mera Adhikar Chance to win cash prizes ranging from Rs 10000 to Rs 1 crore 'uploading' bill mobile app applicable from September 1 know what scheme

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे