लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर Twitter ने पेश किया खास इमोजी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 23, 2019 04:18 PM2019-03-23T16:18:12+5:302019-03-23T16:18:12+5:30

ट्विटर ने एक बयान में कहा कि वह चुनाव से जुड़ी चर्चाओं को आगे रखने के लिए प्रतिबद्ध है। Twitter इंडिया चुनाव आयोग के 'स्वीप' का अपने मंच पर स्वागत करता है। उसने चुनाव के लिए एक विशेष इमोजी (भावनात्मक संकेत चिन्ह) भी शुरू किया है।

Lok Sabha Chunav 2019: Twitter new emojis on Lok Sabha Elections and welcomes Election Commission awareness program | लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर Twitter ने पेश किया खास इमोजी

Twitter new emojis on Lok Sabha Elections

Highlightsचुनाव आयोग ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर जॉइन किया हैTwitter ने अपने प्लैटफॉर्म पर आने वाले चुनावों के लिए एक नया इमोजी लॉन्च किया हैट्विटर की ओर से जारी किया गया नया इमोजी 12 भाषाओं में उपलब्ध है

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर जॉइन किया है। वहीं, Twitter ने अपने प्लैटफॉर्म पर आने वाले चुनावों के लिए एक नया इमोजी लॉन्च किया है। ये खास इमोजी मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से पेश किया गया है। इसी के साथ ही सोशल मीडिया ने चुनाव आयोग के जागरुकता कार्यक्रम का स्वागत किया है।

बता दें कि ट्विटर की ओर से जारी किया गया नया इमोजी 12 भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें भारत की संसद की तस्वीर को फीचर किया गया है।

twitter
twitter

ट्विटर ने एक बयान में कहा कि वह चुनाव से जुड़ी चर्चाओं को आगे रखने के लिए प्रतिबद्ध है। Twitter इंडिया चुनाव आयोग के 'स्वीप' का अपने मंच पर स्वागत करता है। उसने चुनाव के लिए एक विशेष इमोजी (भावनात्मक संकेत चिन्ह) भी शुरू किया है। इसका मकसद चुनाव से जुड़ी बातचीत में अच्छे संवाद और हिस्सेदारी को प्रोत्साहित करना है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करना भी।

चुनाव आयोग ने एक 'प्रक्रियाबद्ध मतदाता शिक्षा और चुनावी हिस्सेदारी' (स्वीप) कार्यक्रम शुरू किया है। यह नागरिकों को उनके चुनावी अधिकारों, जिम्मेदारियों और प्रक्रिया के बारे में उनकी जागरुकता को बढ़ाने के लिए चलाया जाने वाला एक प्रचार अभियान है।

चुनाव आयोग ने होली के मौके पर देश के लोकसभा चुनावों के लिए पहला विज्ञापन निकाला है। इन लोकसभा चुनावों के लिए उसने हैशटैग 'देश का महात्योहार' शुरू किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की शुरुतात 12 अप्रैल से हो रही है। सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव 19 मई को खत्म हो गया। जबकि लोकसभा चुनाव के परिणाण 23 मई को आएंगे।

Web Title: Lok Sabha Chunav 2019: Twitter new emojis on Lok Sabha Elections and welcomes Election Commission awareness program