फेस अनलॉक फीचर के साथ Lephone ने भारत में लॉन्च किया Dazen 6A

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 19, 2018 12:04 PM2018-06-19T12:04:16+5:302018-06-19T12:04:16+5:30

इससे पहले Lephone ने पिछले साल अपना लेफोन डब्ल्यू15, लेफोन 12 और लेफोन डब्ल्यू7 भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है।

Lephone Dazen 6A With Face Unlock, USB Type-C Launched in India: Price, Specifications, Features | फेस अनलॉक फीचर के साथ Lephone ने भारत में लॉन्च किया Dazen 6A

फेस अनलॉक फीचर के साथ Lephone ने भारत में लॉन्च किया Dazen 6A

नई दिल्ली, 19 जून:  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेफोन ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Lephone Dazen 6A को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो इसमें फेस अनलॉक, ड्यूल रियर कैमरा और USB टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन की बिक्री देशभर में ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अपना लेफोन डब्ल्यू15, लेफोन 12 और लेफोन डब्ल्यू7 भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है।

ये भी पढ़ें: इन 5 तरीको को आजमा कर अपने स्मार्टफोन को पानी से लेकर टूटने तक बचाएं

Lephone Dazen 6A के स्पेसिफिकेशंस

लेफोन के इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) एलटीपीए डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एच प्रोसेसर है जो 1.3 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। फोन में 3 जीबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

बात करें कैमरे की तो डेजन 6ए में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 0.3 मेगापिक्सल वीजीए सेकंडरी सेंसर दिया गया है। कैमरा बोकेह, फेसक्यूट, ब्यूटी और पैनोरमा मोड सपॉर्ट करता है। फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की ये तकनीक बताएगी बीमार व्यक्ति के ठीक होने की संभावना है या नहीं

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए लेफोन डेजन 6ए में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

Web Title: Lephone Dazen 6A With Face Unlock, USB Type-C Launched in India: Price, Specifications, Features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे