इन 5 तरीकों को आजमा कर अपने स्मार्टफोन को पानी से लेकर टूटने तक बचाएं

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 19, 2018 07:29 AM2018-06-19T07:29:42+5:302018-06-19T07:29:42+5:30

हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन के डेटा से लेकर हार्डवेयर तक को सुरक्षित रख सकते हैं।

5 tips for smartphone privacy and data security | इन 5 तरीकों को आजमा कर अपने स्मार्टफोन को पानी से लेकर टूटने तक बचाएं

इन 5 तरीकों को आजमा कर अपने स्मार्टफोन को पानी से लेकर टूटने तक बचाएं

मौजूदा समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक खास हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन हमारी जिंदगीं को जितना आसान बनाता है उतना ही मुश्किलें भी पैदा कर सकता है। फोन के जरिए कभी आपका जरूरी डेटा लीक हो सकता है या फिर कोई हैकर उसे हैक कर सकता है। आपके फोन को हैकर से सिर्फ आप ही बचा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी होंगी।

हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन के डेटा से लेकर हार्डवेयर तक को सुरक्षित रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं...

हैकिंग

अपने फोन को हैक होने या डेटा चोरी होने से बचाने के लिए समय-समय पर अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें। फोन का और किसी ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड ऐसा रखे जो कॉमन न हो। पासवर्ड में हमेशा नंबर, अक्षरों और सिंबल का इस्तेमाल करें। अकाउंट का पासवर्ड लंबा और मजबूत रखें। इसके अलावा पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क से अपने बैंकिंग अकाउंट को न खोलें। इसके साथ फोन में एंटी वायरस जरूर डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें: Laptop की बैटरी लाइफ से हैं परेशान, तो आज़माएं ये 5 तरीके

स्क्रीन प्रोटेक्शन

फोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि बाजार में दो तरह के स्क्रीन गार्ड पाए जाते हैं। प्लास्टिक का स्क्रीन गार्ड आपके फोन के स्क्रीन को सुरक्षित रखने में सक्षम नहीं होता सिर्फ स्क्रैच से ही बचा सकता है। जबकि टेम्पर्ड गार्ड फोन के गिरने के बाद भी आपके फोन की स्क्रीन को टूटने से बचाता है।

धूप से सुरक्षा

फोन को हमेशा धूप या सूरज की किरणों से दूर रखें। किरणों के सामने रखने से आपके फोन की स्क्रीन पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा, आपका फोन ओवर हीट हो सकता है। बता दें कि ओवरहीटिंग मोबाइल के सेंसर और बॉडी को कमजोर करता है, जिससे ये थोड़ा सा टक्कर लगने पर टूट या मुड़ सकता है। इसे पॉकेट या फिर बैग में डाल लें।

डेटा सुरक्षा

अक्सर यूजर्स फोन के डेटा लॉस की शिकायत करते हैं। ऐसे में अच्छा होगा कि आप अपने फोन के जरूरी डेटा का पहले से ही बैकअप बना लें। आप अपने डेटा को हार्ड ड्राइव, क्लाउड सर्वर या फिर ड्रॉप बॉक्स में सेव कर सकते हैं। इससे आप किसी भी सिस्टम पर अपने जरूरी डेटा को एक्सेस कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp पर नहीं दिखाना चाहते हैं रियल Last Seen, इस ट्रिक से गर्लफ्रेंड को नहीं लगेगी भनक

वॉटर प्रोटेक्शन

मौजूदा समय में अधिकांश स्मार्टफोन्स वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट फीचर्स के साथ आते हैं। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंट नहीं है तो कई एक्सेसरीज के जरिए अपने फोन को पानी से बचा सकते हैं। इन एक्सेसरीज में वॉटरप्रुफ फोन केस, वॉटरप्रुफ सेल फोन बैग या वॉटर पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इन एक्सेसरीज का रेगुलर इस्तेमाल करना मुमकिन नहीं है, लेकिन इन एक्सेसरीज को आप पानी वाली जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Web Title: 5 tips for smartphone privacy and data security

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे