Vodafone के दो नए प्रीपेड पैक देंगे Jio और Airtel को टक्कर, मिलेगा रोज 3GB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 19, 2018 06:07 PM2018-06-19T18:07:46+5:302018-06-19T18:08:34+5:30

Airtel के बाद अब Vodafone भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए प्लान में बदलाव करते हुए अतिरिक्त डेटा दे रही है।

Vodafone launched two new prepaid plans Rs 511 and Rs 569, Offers Upto 3GB Daily Data 84 Days | Vodafone के दो नए प्रीपेड पैक देंगे Jio और Airtel को टक्कर, मिलेगा रोज 3GB डेटा

Vodafone के दो नए प्रीपेड पैक देंगे Jio और Airtel को टक्कर, मिलेगा रोज 3GB डेटा

Highlightsवोडाफोन ने दो प्लान 511 रुपये और 569 रुपये के साथ लॉन्च किए हैंवोडाफोन के प्लान में अतिरिक्त डेटा मिलेगा

नई दिल्ली, 19 जून: देश की टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन प्लान को लॉन्ग-टर्म प्लान को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। बता दें कि Jio के रोज अतिरिक्त 1.5 अतिरिक्त डेटा देने की घोषणा के बाद से कई टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान में बदलाव किए है। Airtel के बाद अब वोडाफोन भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए प्लान में बदलाव करते हुए अतिरिक्त डेटा दे रही है।

वोडाफोन ने दो प्लान पेश किए हैं। ये प्लान 511 रुपये और 569 रुपये के साथ लॉन्च किए गए हैं।

Vodafone का 511 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन के 511 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, 100 एसएमएस हर रोज व 2 जीबी 3जी/4जी डेटा भी हर रोज मिलता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। यानी यूजर्स को कुल 168 जीबी डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- BSNL ने लॉन्च किया FIFA World Cup प्लान, Jio से होगा सीधा मुकाबला, यूजर को मिलेगा रोज 4 जीबी डेटा

Vodafone का 569 रुपये वाला प्लान

वहीं, 569 रुपये वाले रीचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा, एसएमएस और 3जीबी 3जी/4जी डेटा हर रोज मिलता है। यानी इस पैक में कुल मिलने वाला डेटा 252 जीबी है। यानी 1 जीबी डाटा की कीमत 2.26 रुपये होगी।

Airtel और Jio के इन प्लान से होगी टक्कर

इसकी तुलना एयरटेल और जियो के प्लान से करें तो Jio के 448 रुपये वाले पैक में 2 जीबी 4जी/3जी डेटा हर रोज मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस पैक की वैधता 84 दिन है। वोडाफोन के 569 रुपये वाले पैक से चुनौती देने के लिए जियो का कोई पैक नहीं है। जियो के 299 रुपये वाले पैक में हर रोज 3 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैधता 28 दिन है। 

ये भी पढ़ें- Jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा Airtel का यह प्लान, अब मिलेगा 56 GB डेटा

वहीं एयरटेल के 499 रुपये वाले प्रीपेड पैक में 2 जीबी 3जी/2जी डेटा हर रोज, 100 एसएमएस प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलते हैं। इस पैक की वैधता 82 दिन है। अभी एयरटेल के पास कोई प्रीपेड पैक नहीं है जिसमें 3 जीबी डेटा हर रोज मिलता हो।

Web Title: Vodafone launched two new prepaid plans Rs 511 and Rs 569, Offers Upto 3GB Daily Data 84 Days

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे