Jio vs Airtel vs Vodafone: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान, जानें कौन सा प्लान है ज्यादा फायदेमंद
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 12, 2019 17:37 IST2019-03-12T12:40:33+5:302019-03-12T17:37:09+5:30
अगर आपको रोज 2GB डेटा की जरुरत पड़ती है तो हम आपको 300 रुपये से कम कीमत में Airtel, Vodafone और Reliance Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल...

Jio Vs Airtel Vs vodafone best 2gb daily data Plan
टेलीकॉम सेक्टर में Jio के आने के बाद से 4G डेटा पैक सस्ते में मिलने लगे हैं। जियो को टक्कर देने के लिए बाकी कंपनियों ने भी कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं जिनमें डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई दूसरे फायदें भी देते हैं। अगर आपको रोज 2GB डेटा की जरुरत पड़ती है तो हम आपको 300 रुपये से कम कीमत में Airtel, Vodafone और Reliance Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल...
Reliance Jio का 198 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने 198 रुपये वाले प्लान को बाजार में पेश किया है। इस प्लान के तरत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, वो भी बिना किसी FYP के। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग भी दी जाती है। वहीं, डेटा की बात करें तो प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड के हिसाब से 2 जीबी 4G डेटा दिया जाता है। डेटा लिमिट खत्म होने पर डेटा की स्पीड 64Kbps हो जाती है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यानी की यूजर्स को महीने में कुल 56 जीबी 4G डेटा मिलेगा। जियो की ओर से रोज 100SMS भी दिया जाता है और जियो ऐप्स का ऐक्सेस भी इस प्लान में ग्राहकों को दिया जाता है।
Airtel का 249 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इसके अलावा यूजर्स को रोज 100 SMS दिए जाते हैं। डेटा की बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2 जीबी 3G/ 4G डेटा दिया जाता है। इसके अलावा यहां अनलिमिटेड कॉलिंग के भी फायदे दिए जाते हैं।
Vodafone का 255 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन ने पिछले साल ही टेलीकॉम कंपनी Idea के साथ मर्ज हुआ है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कई खास प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें कंपनी का 255 रुपये का प्रीपेड प्लान बाजार में उपलब्ध है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान के तहत यूजर्स को रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है जिसकी कोई लिमिट नहीं है। वहीं, डेटा की बात करें तो यूजर्स को इसमें रोज 2 जीबी 3G/ 4G डेटा दिया जाता है। डेटा लिमिट खत्म होने पर ग्राहकों को 50पैसे प्रति MB की दर से पैसे चुकाने होंगे।


