Jio GigaFiber: सिर्फ 700 रु में मिलेगा जियो ब्रॉडबैंड के साथ फ्री LED TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 23, 2019 10:02 IST2019-08-22T12:43:58+5:302019-08-23T10:02:51+5:30

Reliance Jio GigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। कंपनी 5 सितंबर को इस सर्विस को शुरू करने वाली है। सर्विस के तहत यूजर्स को फ्री में 4K LED टीवी, 4K सेट टॉप बॉक्स मिलने वाला है।

Jio Gigafiber how to get free led tv with broadband connection, Jio Gigafiber plan list, registration process, Latest Tech News Today | Jio GigaFiber: सिर्फ 700 रु में मिलेगा जियो ब्रॉडबैंड के साथ फ्री LED TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Jio Gigafiber how to register

Highlightsजियो गीगाफाइबर की सर्विस 5 सितंबर 2019 से बाजार में पेश होगीयूजर्स को 100Mbps मिनिमम डेटा स्पीड, फ्री में 4K LED टीवी, 4K सेट टॉप बॉक्स मिलेगासब्सक्राइबर्स को राउटर के लिए Rs 2500 का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट भरना होगा

रिलायंस जियो के GigaFiber ब्रॉडबैंड के लिए काउंड डाउन शुरू हो चुका है। कंपनी 5 सिंतबर को होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर को शुरू करने वाली है। जियो अपने तीन साल पूरे होने के मौके पर इस सर्विस को पेश करने वाली है। जियो के इस सर्विस में यूजर्स को 100Mbps मिनिमम डेटा स्पीड के अलावा, फ्री में 4K LED टीवी, 4K सेट टॉप बॉक्स और भी बहुत कुछ मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Jio गीगाफाइबर इफेक्ट: Airtel ब्रॉडबैंड प्लान में मिल रहा है 1000GB एडिशनल डेटा, जानें क्या है पूरा ऑफर

अगर आप Reliance Jio GigaFiber सर्विस को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं।

jio-fiber-welcome

Reliance Jio GigaFiber के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन:

सबसे पहले JioFiber की रेजिस्ट्रेशन वेबसाइट  ‘https://gigafiber.jio.com/registration’ पर जाएं।

jio-gigafiber-registraions

अब आपसे आपका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस मांगा जाएगा। पूरी डिटेल भरने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

how-to-register-for-jiogigafiber
how-to-register-for-jiogigafiber

अगर आपके एरिया में पहले से जियो गीगाफाइबर मौजूद है तो कंपनी एक्सक्यूटिव आपके डिटेल को वेरिफाइ करने के लिए कॉल करेगा। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद सिर्फ 1 दिन में आपका Jio ब्रॉडबैंड कनेक्शन एक्टिवेट हो जाएगा।

jio-gigafiber-registraions

Jio GigaFiber के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत:

जियो गीगाफाइबर के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी। इसके लिए आपके पास कोई भी एड्रेस प्रूफ जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा Jio एग्जक्यूटिव आपकी फोटो क्लिक करेगा या उस व्यक्ति की जिसके नाम से यह रजिस्ट्रेशन कराया गया है। ये फोटो वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने AGM में की 6 बड़ी घोषणाएं, लॉन्च की जियो गीगाफाइबर से लेकर फर्स्ड डे-फर्स्ट शो मूवी जैसी सर्विसेस

बता दें कि जियो के गीगाफाइबर रोलआउट के दौरान इंस्टॉलेशन के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा। यह इंस्टॉलेशन फ्री में किया जाएगा।

सब्सक्राइबर्स को राउटर के लिए Rs 2500 का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट भरना होगा। यह राशि रिफंडेबल होगी और इसकी पेमेंट डिजिटल जैसे की- Paytm, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि से करनी होगी।

700 रुपये से शुरू होगी Jio Fiber के प्लान:

Jio के गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 700 रुपये से शुरू होगी जो अधिकतम 10,000 रुपये तक है। Jio Fiber में आपको कम से कम 100Mbps की डेटा स्पीड मिलेगी।

jio-gigafiber-plan

यह डेटा स्पीड 1Gbps तक प्लान के अनुसार मिलेगी। Jio GigaFiber प्लान्स और टैरिफ की पूरी डिटेल्स कंपनी की वेबसाइट पर 5 सितम्बर को मिलेगी। 

500 रुपये में होगी अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग:

जियो गीगाफाइबर सबस्क्राइबर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ शानदार कॉलिंग बेनिफिट भी मिलेगा। कंपनी ने आज बताया कि गीगाफाइबर यूजर्स को वॉयस या डेटा में से किसी एक का ही पेमेंट करना होगा। फिक्ड लाइन पर कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग देगी।

jio-gigafiber-service

इसके साथ ही कंपनी ने इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। जियो गीगाफाइबर के साथ उपभोक्‍ता 500 रुपये हर महीने के खर्च पर अनलिमिटेड अमेरिका और कनाडा कॉल कर सकेंगे।

यूजर्स JioCall ऐप को 4 स्मार्टफोन्स तक में कॉन्फिगर कर सकते हैं और ऐप को लैंडलाइन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप से यूजर्स वीडियो कॉल्स भी कर सकते हैं।

English summary :
The countdown for Reliance Jio's GigaFiber broadband has started. The company is scheduled to launch the home broadband service GigaFiber on September 5. Jio is about to offer this service on the occasion of completing its three years.


Web Title: Jio Gigafiber how to get free led tv with broadband connection, Jio Gigafiber plan list, registration process, Latest Tech News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे