Jio यूजर्स को मिल रहा 8 जीबी डेटा फ्री, ऐसे जानें आपको मिला या नहीं
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 29, 2018 14:09 IST2018-11-29T14:09:21+5:302018-11-29T14:09:21+5:30
Reliance Jio ने नए ऑफर में कुछ यूजर्स को 8 जीबी डेटा फ्री में दिया है। अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो MyJio ऐप में जाकर इस बात की जांच कर सकते हैं कि क्या आपको अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है या फिर नहीं।

Reliance Jio is offering 8gb Data For Free
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को जी भरकर डेटा ऑफर कर रहा है। इसके तहत कंपनी यूजर्स के लिए Jio Celebration Offer लॉन्च किया था। इस ऑफर में यूजर्स को अब 8 जीबी डेटा फ्री में दिया जा रहा है। ऑफर की वैलिडिटी 4 दिन की है। इस हिसाब से यूजर को रोज 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है।
Reliance Jio ने नए ऑफर में कुछ यूजर्स को 8 जीबी डेटा फ्री में दिया है। अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो MyJio ऐप में जाकर इस बात की जांच कर सकते हैं कि क्या आपको अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है या फिर नहीं।
कंपनी चुनिंदा यूजर्स के लिए रोजाना मौजूदा प्लान के अलावा 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा वाउचर को क्रेडिट कर रही है। माय जियो ऐप के My Plan सेक्शन में जाकर चेक करें कि आपके मौजूदा प्लान के ठीक नीचे Jio Celebrations Pack दिखाई दे रहा है या नहीं। यहां आपको पैक की वैधता तारीख के साथ यह भी दिखाई देगा कि आपका डेटा प्लान कितने बजे रिन्यू होगा।
बता दें कि जियो सेलिब्रेशन पैक को सितंबर में लॉन्च किया गया था। इस पैक में यूजर्स को अधिकतम 16 जीबी डेटा मिलता है। जियो ने अपने दो साल पूरे होने पर इस पैक को लॉन्च किया था।
