Jio, Airtel और Vodafone के ये हैं 150 रुपये से कम के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 1, 2019 09:53 IST2019-06-30T06:49:15+5:302019-07-01T09:53:33+5:30
कंपनियों की कोशिश होती है कि कम कीमत में वो यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा का फायदा दें। ऐसे में हम आपको आज 150 रुपये से कम के बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल के साथ ही कई और बेनिफिट ऑफर मिल रहे हैं।

Best Prepaid recharge Plan under Rs. 150
टेलीकॉम कंपनियों के बीच का प्राइस वॉर लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए लगातार आकर्षक रिचार्ज प्लान ला रही है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) मार्केट में आने के बाद से टेलीकॉम इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। ऐसे में दूसरी कंपनियां भी अपने प्लान में काफी बदलाव करने लगी है।
कंपनियों की कोशिश होती है कि कम कीमत में वो यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा का फायदा दें। ऐसे में हम आपको आज 150 रुपये से कम के बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल के साथ ही कई और बेनिफिट ऑफर मिल रहे हैं।
Reliance Jio का 149 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में जियो यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है जिसके दौरान यूजर्स अनलिमिटेड कॉल और फ्री रोमिंग कॉल का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को रोज 100 एसएमएस फ्री में मिलते हैं। Jio अपने इस प्लान के साथ यूजर्स को जियो ऐप्स (Jio Apps) का भी फ्री ऐक्सेस दे रहा है।
Airtel का 129 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 129 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और रोमिंग कॉल के साथ 28 दिन के लिए 300 SMS फ्री में मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को 2 जीबी 3G/4G डेटा ऑफर मिलता है। वहीं, यूजर्स को इस प्लान में Airtel TV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
Airtel का 145 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 145 वाले प्लान के तहत यूजर्स को फुल टॉकटाइम दिया जाता है। प्लान में कॉल रेट 30 पैसे प्रति मिनट देने होंगे। प्लान की वैलिडिटी 45 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में भी यूजर्स को एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Vodafone का 129 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल और फ्री रोमिंग दी जाती है। प्लान में आपको 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है जिसमें वोडाफोन प्ले ऐप (Vodafone Play) का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
वोडाफोन का 139 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के 139 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल और फ्री रोमिंग कॉल दिया जाता है। प्लान में आपको 100 एसएमएस फ्री में दिए जाते हैं। वहीं, प्लान में यूजर्स को वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।


