इंस्टाग्राम ने भद्दे कमेंट और बुरे बर्ताव से यूजर्स के बचाव के लिए जारी किए कई नए फीचर, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Published: August 11, 2021 03:12 PM2021-08-11T15:12:36+5:302021-08-11T15:22:25+5:30

इंस्टाग्राम ने कई ऐसे फीचर्स जारी किए हैं जो यूजर्स को ऑनलाइन होने वाले बुरे बर्ताव से बचाव में मदद करेंगे। कुछ फीचर्स पहले से भी मौजूद हैं लेकिन अब उन्हें दुनिया भर में लागू किया जाएगा।

Instagram released many features to protect users against abuse on app all details | इंस्टाग्राम ने भद्दे कमेंट और बुरे बर्ताव से यूजर्स के बचाव के लिए जारी किए कई नए फीचर, जानें डिटेल

ऑनलाइन अब्यूज से बचाएंगे इंस्टाग्राम के नए फीचर

Highlightsइंस्टाग्राम ने जारी किए हैं कई नए फीचर, ऑनलाइन किसी से बुरा बर्ताव करना पड़ेगा महंगा।इंस्टाग्राम बुरा बर्ताव या अभद्र टिप्पणी करने वालों को अब पूरी दुनिया में कड़ी चेतावनी जारी करेगा।इंस्टाग्राम ने आपत्तिजनक शब्दों और हैशटैग की लिस्ट भी अपडेट की है, जिनका इस्तेमाल दूसरे यूजर्स को परेशान करने के लिए किया जाता है।

इंस्टाग्राम ने ऐप पर बुरे बर्ताव से लोगों के बचाव के लिए कुछ नए फीचर का ऐलान किया है। कंपनी के एक नए फीचर के तहत अब किसी पोस्ट की लोकप्रियता बढ़ने पर उस पर आ रहे कमेंट को नियंत्रित (लिमिट) किया जा सकेगा। साथ ही डायरेक्ट मैसेज की रिक्वेस्ट को भी सीमित किया जा सकेगा।

साथ ही अब अगर यूजर बेहद आपत्तिजनक कमेंट आदि पोस्ट करते हैं तो इंस्टाग्राम की ओर से उनके लिए कड़ी चेतावनी भी जारी की जाएगी। ऐप ने एक नया 'हिडेन वर्ड्स' फीचर भी इसमें जोड़ा है।

इंस्टाग्राम में 'लिमिट फीचर' से क्या होगा फायदा

यूजर्स को अब लिमिट फीचर इंस्टाग्राम पर नजर आएगा। इससे स्वत: ही उन लोगों से आए कमेंट और डायरेक्ट मैसेज छिप जाएंगे जो आपको फॉलो नहीं करते हैं या हाल ही में आपको फॉलो किया हो। ये फीचर इंस्टाग्राम पर सभी को मिलेगा।

इस फीचर को शुरू करने के लिए आपको बस ऐप के सेटिग्स में जाना होगा। ऐप 'हिडेन वर्ड्स' फीचर भी दे रहा है। इसमें खुद से आपत्तिजनक शब्द, मुहावरे या इमोजी वहैरह हिडेन फोल्डर में चले जाएंगे। आप अगर इस फोल्डर को नहीं खोलना चाहते तो ऐसा करने की कभी जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

ये फीचर डीएम रिक्वेस्ट को भी फील्टर करता है। हालांकि ये फीचर केवल कुछ देशों में ही अभी उपलब्ध है। जल्द ही इंस्टाग्राम इसे दुनिया के अन्य देशो में भी जारी करने पर विचार कर रहा है। ऐसा इस महीने के आखिर तक किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम ने आपत्तिजनक शब्दों, हैशटैग की लिस्ट बढ़ाई

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कई ऐसे आपत्तिजनक शब्दों, हैशटैग और इमोजी की लिस्ट भी बढाई है जो खुद से कमेंट से फिल्टर हो जाएंगे।

कंपनी का दावा है कि पिछले हफ्ते इसने आपत्तिजनक भाषा और कमेंट आदि के लिए प्रतिदिन 10 लाख गुणा ज्यादा चेतावनी ऐसे यूजर्स को जारी की। इसमें से करीब 50 प्रतिशत केस में ऐसे कमेंट यूजर द्वारा या तो डिलीट किए गए या फिर उसमें बदलाव किया गया।   

Web Title: Instagram released many features to protect users against abuse on app all details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे