Instagram Down: भारत में इंस्टाग्राम ठप्प, Android, iOS पर नहीं हो रहा डाउनलोड, यूजर्स परेशान

By उस्मान | Published: September 2, 2021 12:46 PM2021-09-02T12:46:15+5:302021-09-02T12:49:29+5:30

भारत में इंस्टाग्राम ऐप 2 सितंबर सुबह 11:02 बजे से काफी डाउन हो गया। लगभग 45 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स ने ऐप के बारे में शिकायत की है

Instagram Down in India: Many people not able to use app on Android, iOS | Instagram Down: भारत में इंस्टाग्राम ठप्प, Android, iOS पर नहीं हो रहा डाउनलोड, यूजर्स परेशान

इंस्टाग्राम डाउन

Highlightsभारत में इंस्टाग्राम ऐप 2 सितंबर सुबह 11:02 बजे से काफी डाउन हो गयालगभग 45 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स ने ऐप के बारे में शिकायत की यूजर्स अपने Android और iOS मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप लोड नहीं कर पा रहे

भारत और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में यूजर्स को गुरुवार को इंस्टाग्राम डाउन होने की समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि व्हाट्सएप और फेसबुक दोनों ऐप ठीक काम कर रहे हैं। यह समस्या सिर्फ कि समस्या केवल इंस्टाग्राम को लेकर हुई। कई यूजर्स अपने Android और iOS मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप लोड नहीं कर पा रहे हैं।

डाउनडेक्टर वेबसाइट के अनुसार, भारत में इंस्टाग्राम ऐप 2 सितंबर सुबह 11:02 बजे से काफी डाउन हो गया। लगभग 45 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स ने ऐप के बारे में शिकायत की है जबकि 33 प्रतिशत यूजर्स को इंस्टाग्राम वेबसाइट पर समस्याओं का सामना करना पड़ा। शेष 22 प्रतिशत यूजर्स का दावा है कि वे सर्वर कनेक्शन की समस्या का सामना कर रहे हैं। अब तक 1000 से अधिक यूजर्स वेबसाइट पर समस्या की सूचना दे चुके हैं।

इंस्टाग्राम यूजर्स ने इसके बारे में ट्वीट करना शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह केवल उन्हें या सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेश हैं यूजर्स के कुछ ट्वीट्स- 


 

Web Title: Instagram Down in India: Many people not able to use app on Android, iOS

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे