तीन कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन Infinix Smart 3 Plus की आज सेल, कीमत सिर्फ 6,999 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 30, 2019 11:54 AM2019-04-30T11:54:15+5:302019-04-30T11:54:15+5:30

बेहतरीन फीचर्स के साथ इस फोन को सस्ते कीमत के साथ पेश किया गया है। फोन को  मिडनाइट ब्लैक और सेफायर सयान कलर में खरीदा जा सकता है। भारत में Infinix Smart 3 Plus की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

Infinix Smart 3 Plus Sale Start Today on Flipkart: Price, Feature | तीन कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन Infinix Smart 3 Plus की आज सेल, कीमत सिर्फ 6,999 रुपये

तीन कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन Infinix Smart 3 Plus की आज सेल, कीमत सिर्फ 6,999 रुपये

स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स ने अभी हाल ही में Infinix Smart 3 Plus को लॉन्च किया था। आज से इन फोन की बिक्री शुरू हो रही है। फोन की खासियतों की अगर बात करें तो इसमें 6.21 इंच की बड़ी स्क्रीन, ट्रिपल रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी कई खूबियां दी गई हैं।

बेहतरीन फीचर्स के साथ इस फोन को सस्ते कीमत के साथ पेश किया गया है। फोन को  मिडनाइट ब्लैक और सेफायर सयान कलर में खरीदा जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस को फ्लिकार्ट पर बेचा जाएगा।

Infinix Smart 3 Plus
Infinix Smart 3 Plus

Infinix Smart 3 Plus के फीचर्स

ड्यूल सिम वाले इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस में 6.21 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88 प्रतिशत है, साथ ही इसमें 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज हीलियो A22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आईएमजी पावरवीआर जीपीयू और 2GB रैम दी गई है।

फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित एक्सओएस 5.0 पर चलने वाले इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Infinix Smart 3 Plus
Infinix Smart 3 Plus

बात की जाए कैमरे की तो Infinix Smart 3 Plus में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एफ/1.8 वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और एक लो-लाइट सेंसर भी दिया गया है। ये कैमरे ड्यूल एलईडी फ्लैश ऑटो सीन डिटेक्शन, एआर स्टीकर्स जैसे कई फीचर्स से लैस हैं। सेल्फी के लिए फोन में एआई ब्यूटी मोड और स्क्रीन फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Web Title: Infinix Smart 3 Plus Sale Start Today on Flipkart: Price, Feature

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे