अब उड़ानों के दौरान वाई-फाई के जरिए इंटरनेट चला सकेंगे भारतीय यात्री, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

By भाषा | Published: March 2, 2020 05:54 PM2020-03-02T17:54:53+5:302020-03-02T17:54:53+5:30

इससे पहले पिछले शुक्रवार को विस्तार के सीईओ लेस्ली थंग ने एवरेट में पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलीवरी के मौके पर पत्रकारों से कहा था कि यह भारत में उड़ान के दौरान वाई-फाई उपलब्ध कराने वाला पहला विमान होगा।

Indian travelers will now be able to operate the Internet through WiFi during flights, the central government has approved | अब उड़ानों के दौरान वाई-फाई के जरिए इंटरनेट चला सकेंगे भारतीय यात्री, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

अब उड़ानों के दौरान वाई-फाई के जरिए इंटरनेट चला सकेंगे भारतीय यात्री, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

केन्द्र सरकार ने भारत में संचालित उड़ान सेवाओं को उड़ानों के दौरान यात्रियों को वाई-फाई उपलब्ध कराने की सोमवार को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

अधिसूचना में कहा गया है, ''उड़ानों के दौरान जब लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या कोई अन्य उपकरण फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड पर लगा हो तो पायलट विमान में सवार यात्रियों को वाई-फाई के जरिये इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है।''

इससे पहले पिछले शुक्रवार को विस्तार के सीईओ लेस्ली थंग ने एवरेट में पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलीवरी के मौके पर पत्रकारों से कहा था कि यह भारत में उड़ान के दौरान वाई-फाई उपलब्ध कराने वाला पहला विमान होगा।

Web Title: Indian travelers will now be able to operate the Internet through WiFi during flights, the central government has approved

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे