ये 4 तरह के चाइनीज ऐप भारत से करते हैं जबरदस्त कमाई, इंडिया में बैन लगने से हालत होगी पस्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2020 10:44 AM2020-06-30T10:44:39+5:302020-06-30T15:09:00+5:30

भारत, चीन सीमा विवाद के बाद देशभर में कई लोगों ने अपने घर के चाइनीज प्रॉडक्ट्स को सड़कों पर निकाल कर फेंक दिया। इसके साथ ही चाइनीज प्रॉडक्ट्स की बिक्री पर रोक की भी मांग तेज हो गई थी।

India bans 59 Chinese apps including TikTok, Helo, WeChat | ये 4 तरह के चाइनीज ऐप भारत से करते हैं जबरदस्त कमाई, इंडिया में बैन लगने से हालत होगी पस्त

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsभारत का मोबाइल एप बाजार चीन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारत के करीब 80 करोड़ लोग स्मार्टफोन पर वीडियो देखते औऱ बनाते हैं, न्यूज पढ़ते हैं, गेम खेलते हैं और सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल करते हैं।मोबाइल एप्स के बाजार में चीन की तीन बड़ी कंपनियों Baidu, Alibaba और Tencent का कब्जा है। चाइनीज एप को बंद करने के सरकार के फैसले से इन कंपनियों को बड़ा झटका लगा है।

भारत-चीन सीमा विवाद के बाद चीनी प्रॉडक्ट के बहिष्कार की मांग लंबे समय से हो रही थी। वहीं अब भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर 59 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को भी अपने नेटवर्क पर इन एप्स को ब्लॉक करने के लिए कहा है। 

इन 59 एप्स में टिकटॉक, हेलो जैसे लोकप्रिय ऐप के साथ डॉक्यूमेंट स्कैनर एप कैम स्कैनर का नाम भी है। ये चाइनीज ऐप भारत में कमाई करने में भी आगे रहे..

भारत का मोबाइल ऐप बाजार चीन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारत के करीब 80 करोड़ लोग स्मार्टफोन पर वीडियो देखते औऱ बनाते हैं, न्यूज पढ़ते हैं, गेम खेलते हैं और सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते हैं। भारत में चीन की कमाई 4 तरह के ऐप से सबसे ज्यादा होती है। शॉर्ट वीडियो एप और डू इट योरसेल्फ (DIY) ऐप का बड़ा बाजार है।

पहले नंबर पर शॉपिंग करने और लोन देने वाले ऐप हैं।
दूसरे नंबर पर मेकअप, सेल्फी, फोटो एडिटिंग ऐप हैं।
तीसरे नंबर पर साउंड रिकॉर्डर, कॉल रिकॉर्डर, स्क्रीन रिकॉर्डर जैसे ऐप हैं।
चौथे नंबर पर चाइनीज प्रोपेगेंडा को भारत में फैलाने वाले ऐप।

मोबाइल एप्स के बाजार में चीन की तीन बड़ी कंपनियों Baidu, Alibaba और Tencent का कब्जा है। चाइनीज ऐप को बंद करने के सरकार के फैसले से इन कंपनियों को बड़ा झटका लगा है। चाइनीज ऐप का भारत में कितना बड़ा बाजार है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकटॉक के कुल यूजर्स के 30 फीसदी यूजर्स भारत में ही हैं। टिकटॉक की कमाई का 10 फीसदी हिस्सा भारत से जाता है।

Web Title: India bans 59 Chinese apps including TikTok, Helo, WeChat

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे