Huawei Nova 3i भारत में पहली बार बिकेगा आज, डिस्काउंट और एक्सचेंज समेत मिल रहे ये ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 7, 2018 11:12 AM2018-08-07T11:12:11+5:302018-08-07T11:12:11+5:30

हुआवे नोवा 3आई में 6.3 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले और फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर सेंसर मौजूद है। बता दें कि पिछले महीने 18 जुलाई को हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे ने नोवा 3आई को लॉन्च किया था।

Huawei Nova 3i First Sale Today in India, Available on Amazon | Huawei Nova 3i भारत में पहली बार बिकेगा आज, डिस्काउंट और एक्सचेंज समेत मिल रहे ये ऑफर्स

Huawei Nova 3i भारत में पहली बार बिकेगा आज, डिस्काउंट और एक्सचेंज समेत मिल रहे ये ऑफर्स

HighlightsHuawei Nova 3i हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट से है लैसHuawei Nova 3i की प्री-बुकिंग करने वालों को 1000 रुपये की छूटहुवावे नोवा 3आई की कीमत 20,990 रुपये है

नई दिल्ली, 7 अगस्त:स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन नोवा 3आई की आज पहली सेल आयोजित की गई है। यह सेल भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन की खासियत पर नजर डालें तो हुआवे नोवा 3आई की प्री-बुकिंग लॉन्च वाले दिन से ही शुरू हो गई थी। हुआवे नोवा 3आई में 6.3 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले और फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर सेंसर मौजूद है। बता दें कि पिछले महीने 18 जुलाई को हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे ने नोवा 3आई को लॉन्च किया था। Huawei Nova 3i हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर से लैस है।

Huawei Nova 3i की कीमत और लॉन्च ऑफर

हुआवे नोवा 3आई के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग करने वाले लोगों को कंपनी 1,000 रुपये की छूट दे रही है। अमेजन इंडिया पर एक्सचेंज ऑफर, बिना ब्याज वाली ईएमआई, जियो की तरफ से 1200 का कैशबैक और 100 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और पर्पल कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Huawei Nova 3i स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस पैनल है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 409 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्मार्टफोन में कंपनी के अपने ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आते हैं। ड्यूल-सिम हुवावे नोवा 3आई आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो हुवावे नोवा 3आई में वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप ही है। यहां पर 24 मेगापिक्सल का एक सेंसर 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ जुगलबंदी में है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर Huawei Nova 3i का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में  3340 एमएएच की बैटरी है।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट! 

Web Title: Huawei Nova 3i First Sale Today in India, Available on Amazon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे