6 जून को HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन भारत में होंगे लॉन्च, यह होंगे फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 5, 2018 06:41 PM2018-06-05T18:41:52+5:302018-06-05T18:43:02+5:30

HTC Desire 12, Desire 12+ के भारत में लॉन्च होने को लेकर जानकारी दी गई है। टीज़र इमेज में दोनों नए डिज़ायर सीरीज मॉडल्स देखे जा सकते हैं। ट्वीट में लिखा है, 'Coming to India. Save the date.. 06.06.2018'।

HTC Desire 12 and Desire 12 Plus Coming India on June 6 | 6 जून को HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन भारत में होंगे लॉन्च, यह होंगे फीचर्स

6 जून को HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन भारत में होंगे लॉन्च, यह होंगे फीचर्स

HighlightsHTC ने मंगलवार को दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किएदोनों ही फोन में दिए गए हैं 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्लेये स्मार्टफोन हैं HTC Desire 12 और Desire 12 Plus

नई दिल्ली, 5 जून: एचटीसी यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही यूजर्स के इंतजार को खत्म करते हुए HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन में लॉन्च करने वाली है। कंपनी भारत में इस फोन को 6 जून को लॉन्च करेगी।  बता दें कि कंपनी के ये दोनों ही फोन डिजायर सीरीज में पेश की जाएगी। कंपनी ने इन फोन का टीजर रिलीज किया है जिसमें लॉन्च की तारीख की पुष्टि की गई है। हालांकि, कंपनी ने इसके कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हैंडसेट्स को सबसे पहले मार्च में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

बता दें कि हैंडसेट की घोषणा मार्च महीने में की गई थी, जिनमें कंपनी के सस्ते मॉडल, 18:9 डिस्प्ले के बारे में बताया गया था। एचटीसी डिजायर 12+ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जो बोकेह मोड के साथ आएगा। दोनों स्मार्टफोन ब्लैक, सिल्वर रंग विकल्प में मिलेंगे। एचटीसी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक एकाउंट से फोन की तस्वीर जारी की है। इसमें HTC Desire 12, Desire 12+ के भारत में लॉन्च होने को लेकर जानकारी दी गई है। टीज़र इमेज में दोनों नए डिज़ायर सीरीज मॉडल्स देखे जा सकते हैं। ट्वीट में लिखा है, 'Coming to India.  Save the date.. 06.06.2018'।

ये भी पढ़ें- शानदार फीचर्स के साथ Lenovo Z5 स्मार्टफोन  लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम है खास

HTC Desire 12, Desire 12+ कीमत

एचटीसी के आने वाले स्मार्टफोन की कीमत पर अगर गौर करें तो डिज़ायर 12 की कीमत 185 यूरो (करीब 14,500 रुपये) रखी गई है। वहीं, HTC Desire 12+ की कीमत है 235 यूरो (18,500 रुपये) है। दोनों हैंडसेट पहले से ही यूरोपीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, भारत में इनकी कीमत और दूसरी जरूरी जानकारियां लॉन्च इवेंट में पता चल पाएंगी।

HTC Desire 12 और HTC Desire 12+ के स्पेसिफिकेशन

एचटीसी डिज़ायर 12 में 5.5 इंच का एचडी आपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन 2 जीबी व 3 जीबी रैम विकल्प और 16 जीबी व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जाना संभव है। कैमरे की बात करें तो डिज़ायर 12 में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। साथ ही सेल्फी सेंसर, फेस अनलॉक डिटेक्शन के साथ दिया गया है। फोन में 2730 एमएएच की बैटरी मौज़ूद है।

ये भी पढ़ें- 8 जीबी रैम वाले OnePlus 6 के इस खास वेरिएंक बिक्री हुई शुरू, कैशबैक समेत कई ऑफर हैं खास

एचटीसी डिज़ायर 12+ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर काम करता है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 3 जीबी रैम। स्टोरेज को बढ़ाया जाना संभव है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल कैमरे की जुगलबंदी की गई है। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें फेस अनलॉक डिटेक्शन भी है। फोन में 2956 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए कैट 4 एलटीई, 3.5 एमएम जैक, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस और जीएलओएनएएसएस है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ एचटी सी डिज़ायर 12+ में ही है।

Web Title: HTC Desire 12 and Desire 12 Plus Coming India on June 6

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे