शानदार फीचर्स के साथ Lenovo Z5 स्मार्टफोन  लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 5, 2018 05:04 PM2018-06-05T17:04:40+5:302018-06-05T17:04:40+5:30

Lenovo Z5 के दूसरी खासियतों की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, एआई क्षमता वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और iPhone X जैसा नॉच है।

Lenovo Z5 With iPhone X Like Notched Display, Snapdragon 636, Vertical Dual Camera Launched: Price, Specifications, Features | शानदार फीचर्स के साथ Lenovo Z5 स्मार्टफोन  लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम है खास

शानदार फीचर्स के साथ Lenovo Z5 स्मार्टफोन  लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम है खास

HighlightsLenovo Z5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई 3.9 पर चलता हैहैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है

नई दिल्ली, 5 जून: चीनी कंपनी लेनोवो ने अपना लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन Lenovo Z5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे अपने घरेलू बाजार में पेश किया है। कंपनी ने बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में इस फोन से पर्दा उठाया है। इसके साथ ही Lenovo A5 और Lenovo K5 Note को भी पेश किया है। लॉन्चिंग से पहले लेनोवो जेड5 को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही थीं जिनमें दावा किया गया था कि फोन बेजल लेस डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही इसमें 4 TB तक की स्टोरेज होने की बात भी कही जा रही थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। 

फोन में टॉप पर 26.17 मिलीमीटर का नॉच है और निचले हिस्से पर 7.69 मिलीमीटर का बेजल है। Lenovo Z5 के दूसरी खासियतों की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, एआई क्षमता वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और iPhone X जैसा नॉच है।

ये भी पढ़ें- 8 जीबी रैम वाले OnePlus 6 के इस खास वेरिएंक बिक्री हुई शुरू, कैशबैक समेत कई ऑफर हैं खास

Lenovo Z5 की कीमत और उपलब्धता

चीनी बाजार में लेनोवो ज़ेड5 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,700 रुपये)  है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,799 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपये) में मिलेगा। यूजर्स स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलिवरी 12 जून से शुरू हो जाएगी। फिलहाल, भारत में इस हैंडसेट के लॉन्च होने की कोई खबर नहीं है।

Lenovo Z5 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और टॉप पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। इसके साथ दिए गए हैं 6 जीबी रैम। बैटरी 3300 एमएएच की है और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ड्यूल सिम Lenovo Z5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई 3.9 पर चलता है।

अब नजर डालते हैं कैमरा डिपार्टमेंट की ओर। Lenovo Z5 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इनकी पोज़ीशन आईफोन X जैसे ड्यूल कैमरा सेटअप की तरह है। ये एआई क्षमता, एचडीआर+, 4K सपोर्ट, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इससे फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी/ 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें- Moto G6 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Lenovo Z5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन  153x75.65x7.85 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम।

Web Title: Lenovo Z5 With iPhone X Like Notched Display, Snapdragon 636, Vertical Dual Camera Launched: Price, Specifications, Features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे