अब अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे ट्वीट, जानें Twitter पर कैसे बदल सकते हैं लैंग्वेज सेटिंग्स

By स्वाति सिंह | Updated: September 17, 2020 18:46 IST2020-09-17T18:46:57+5:302020-09-17T18:46:57+5:30

यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिनमें बताया गया है कि लोग ट्विटर का अनुभव कैसे ले सकते हैं और अपनी पसंदीदा भाषा में दुनिया से कैसे जुड़ सकते हैं।

how you can change your language settings on twitter | अब अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे ट्वीट, जानें Twitter पर कैसे बदल सकते हैं लैंग्वेज सेटिंग्स

Twitter का यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा

Highlightsट्विटर जल्द ट्वीट के ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन फीचर को लॉन्च करने जा रहा है। यूजर्स ट्वीट को अपनी स्थानीय भाषा में पढ़ पाएंगे।

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ( Twitter) जल्द ट्वीट के ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन फीचर को लॉन्च करने जा रहा है। ट्विटर इस समय ऑटोमेटिक ट्वीट ट्रांसलेट फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके बाद यूजर्स ट्वीट को अपनी स्थानीय भाषा में पढ़ पाएंगे।

Twitter का यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा, जो कोई दूसरी लैंग्वेज नही जानते हैं।ऐसे ट्विटर फॉलोअर को Twitter पर कम्यूनिकेशन करने में आसानी होगी। साथ ही यूजर अब पसंदीदा भाषा में ट्विट पढ़ सकेंगे।

ऐसे चेंज करें Display language
 
-इसके लिए सबसे पहले आपको वेब के माध्यम से अपने ट्विटर ( Twitter) अकाउंट में साइन इन  (Sign in) करें।
- इसके बाद मैन्यू (menu) आइकन पर क्लिक करें और ड्राप -डाउन मैन्यू में से सेटिंग्स ऐंड प्राइवेसी (Settings and privacy) को सलेक्ट करें।
-अब अकाउंट सेटिंग्स (Accounts settings) के सेक्शन में डाटा ऐंड परमिशंस (Data and Permissions) में डिस्प्ले लैंग्वेज (Display Language) के विकल्प को सलेक्ट करें। इसके बाद आपको लैंग्वेज (Language) वाले सेक्शन में जाना है, जहां  ड्राप -डाउन मैन्यू में से अपनी भाषा को चुन सकते हैं।
- इसके बाद सेव (Save) बटन पर क्लिक करें।
Twitter पर आप उन भाषा को भी चुन सकते हैं, जिसमें अपनी टाइमलाइन पर recommended Tweets, लोग या फिर ट्रेंड्स को देखना चाहते हैं।

कंटेंट प्रेफरेंसेज को कैसे चुनें

- इसके लिए एंड्रॉयड (android) या आईओएस (iOS) ऐप में मैन्यू (menu) आइकन पर क्लिक करें और ड्राप-डाउन मैन्यू में से सेटिंग्स ऐंड प्राइवेसी (Settings and privacy) को सलेक्ट करें।
- ड्राप-डाउन सूची में से कंटेंट प्रेफरेंसेज (Content Preferences) में से रिकमेंडेशन (Recommendations) को सलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आप जो भाषा चुनना चाहते हैं, उसके बॉक्‍स को सलेक्ट कर लें।  आप इनके साथ में दिए गए बॉक्सेज पर टिक कर अपनी पसंद की कई भाषाओं को चुन सकते हैं।
- एक बार चुनने के बाद सेव पर क्लिक कर, उसे सेव कर दें। इस तरह आप अपनी भाषाओं में ट्विटर पर विचार रख सकते हैं।

Web Title: how you can change your language settings on twitter

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर