अपने एसी बिल को इस भीषण गर्मी में कैसे कम करें, अपना लीजिए ये 7 तरीके, होगा फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2021 11:03 AM2021-07-15T11:03:53+5:302021-07-15T11:06:29+5:30

भारत में इन दिनों गर्मी का मौसम है। इस बीच कोरोना महामारी के कारण कई लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। ऐसे में एसी लगातार चलने से बिजली बिल भी बढ़ा हुआ आ रहा है। जानिए कैसे इसमें कमी ला सकते हैं।

How to reduce AC Electricity bill know 7 ways details about it | अपने एसी बिल को इस भीषण गर्मी में कैसे कम करें, अपना लीजिए ये 7 तरीके, होगा फायदा

एसी बिल को कम करने के तरीके

Highlightsभीषण गर्मी और ज्यादातर लोगों के घरों से काम करने के कारण बिजली की खपत बढ़ी हैकई घरों में पहले से ज्यादा समय तक अब एसी-कुलर ऑन रहता है, ऐसे में बिल भी बढ़कर आते हैंकुछ सावधानियां बरती जाएं और कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो एसी बिल को कुछ हद तक कम किया जा सकता है

भारत के अधिकांश हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। हालांकि मानसून के लगभर पूरे भारत में पहुंचने से लोगों को कुछ राहत भी मिली है लेकिन गर्मी जारी है। वहीं, कई लोग इन दिनों कोरोना महामारी के कारण घर से भी काम कर रहे हैं। ऐसे में पंखे और एसी चलाने की मजबूरी भी है।

इसका नुकसान भी लोगों को उठाना पड़ रहा है और ज्यादा घंटे तक एसी-कुलर चलने से बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप एसी बिल को कम कर सकते हैं।

एसी चलाने से पहले कमरों में वेंटिलेट करें

एसी चलाने से पहले आपको अपने कमरे के दरवाजों और खिडकियों को खोल देना चाहिए। इसके बाद कुछ देर तक पंखा चलने दे। इससे अंदर की गर्मी बाहर चली जाएगी। इसके बाद एसी चलाए। इससे कमरा जल्द ठंडा होगा और बिजली बचाने में भी मदद मिलेगी।

एसी का जब इस्तेमाल नहीं हो, उसे बंद कर दें

ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि आप कब एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं और कब नहीं। जब भी एसी की जरूरत नहीं हो, उसे बंद करना नहीं भूले। कई लोग केवल रिमोट से एसी बंद कर देते हैं। ऐसे लोगों के लिए सवाह है कि वे पावर बटन को भी ऑफ करें। इससे बिजली की खपत को रोकने में मदद मिलेगी।

एसी में तापमान सेटिग्स पर भी रखें ध्यान

कई बार लोगों की आदत होती है कि वे एसी को 16 डिग्री तापमान पर चलाते रह जाते हैं। इससे आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है। बेहतर है कि 'क्विक कूल' मोड या फिर ऑटो मोड में ऐसी को शुरू करें तो 20-25 मिनट बाद इसका तापमान बढ़ाकर 24-25 डिग्री के करीब कर दें। इससे भी बिजली बिल बचाने में मदद मिलेगी।

एसी में टाइमर लगाना नहीं भूले

लगभग सभी एसी में अब टाइमर की सुविधा आती है। इसकी मदद से आप समय सेट कर सकते हैं कि कितने देर एसी चलानी है। तय समय के बाद ये अपने आम बंद हो जाएगी। रात में सोने के समय इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

एसी के साथ पंखे का भी इस्तेमाल

आप अपने कमरे में लगे पंखे को कम स्पीड पर चला सकते हैं। साथ ही एसी भी 24 या 25 डिग्री के तापमान पर शुरू कर दें। ऐसे में कमरे को जल्द ठंडा करने में मदद मिलेगी। ध्यान रहे पंखे को ज्यादा तेज नहीं करे, इससे कोई फायदा नहीं होगा। शुरू के आधे घंटे बाद पंखे को बंद कर सकते हैं।

एसी सर्विसिंग जरूर कराएं

हर साल एसी की सर्विसिंग भी कराना जरूरी है। इससे वो बेहतर काम करेगा और कमरे को ज्यादा ठंडा कर सकेगा। इससे भी बिजली बिल बचाने में आपको मदद मिलेगी।

एसी चलाते समय कमरे को पूरी तरह बंद रखें

इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि जब एसी चलाएं तो अपने कमरे को पूरी तरह से बंद करे। इससे ज्यादा बेहतर कुलिंग मिलेगी और ज्यादा टेंपरेचर पर भी एसी चलाने से कमरे में ठंडक रहेगी। इससे ये भी फायदा होगा कि आप कुछ कम घटों के लिए एसी का इस्तेमाल करेंगे और बिजली बचेगी।

Web Title: How to reduce AC Electricity bill know 7 ways details about it

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे