आपका चोरी हुआ स्मार्टफोन मिलेगा चुटकी में, ये ट्रिक आएगी काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 11, 2019 07:26 IST2019-05-11T07:26:28+5:302019-05-11T07:26:28+5:30

हममें से कई यूजर अपने फोन में सिक्योरिटी के लिए Anti Theft Protection रखते हैं, जो हमारे फोन को चोरी होने से बचाता है। इसके जरिए फोन चोरी होने पर आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

how to find stolen smartphone via Anti Theft Protection app | आपका चोरी हुआ स्मार्टफोन मिलेगा चुटकी में, ये ट्रिक आएगी काम

how to find stolen smartphone

आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में काफी जरूरी हो गया है। फोन का इस्तेमाल यूजर पर्सनल कंप्यूटर के तौर पर भी करते हैं। हमारे फोन में बैंक अकाउंट की डिटेल और कई जरुरी डॉक्यूमेंट सेव होती है।

ऐसे में हमारे फोन का चोरी होना एक बड़ी प्रॉब्लम साबित हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपको फोन के चोरी या खो जाने पर तुरंत करने चाहिए।

हममें से कई यूजर अपने फोन में सिक्योरिटी के लिए Anti Theft Protection रखते हैं, जो हमारे फोन को चोरी होने से बचाता है। इसके जरिए फोन चोरी होने पर आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

find-my-phone
find-my-phone

एंटी थेप्ट प्रोटेक्शन एक्टिवेट करने का तरीका:

यह फीचर कुछ फोन में पहले से ही मौजूद होते हैं और कुछ फोन में नहीं होते हैं। जिन मोबाइल में यह फीचर पहले से मौजूद नहीं है उनमें Anti Theft Protection के लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। 

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर में कई सिक्योरिटी ऐप्स मौजूद है लेकिन उनमें से सबसे अच्छा ऐप CM Locker है। यूजर इस ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए यूजर अपने फोन के साथ-साथ फोन की स्क्रीन को भी लॉक कर सकते हैं। 

लॉक करने के लिए 3 तरह के ऑप्शन मिलते है। इसमें आप पिन लॉक, पैटर्न लॉक और नंबर लॉक का ऑप्शन मिलता है। इस ऐप में अच्छी बात ये है कि अगर फोन में तीन बार गलत पासवर्ड डाला जाए तो यह आपकी सेल्फी ले लेगा और ई-मेल पर भेज देगा।

find-my-smartphone
find-my-smartphone

इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर को ऐप के मेनू में जाकर Anti Theft ऑप्शन को सिलेक्ट कर एनेबल करना है।

अब आपका काम पूरा हो गया है। अगर आप अपने फोन को खोजना या Anti Theft प्रोटेक्शन की टेस्ट करना चाहते हैं तो lockerfindphone.cmcm.com पर जाएं और फाइंड फोन का ऑप्शन चुनें।

अब फेसबुक लॉगइन करने के साथ ही आपके फोन का लोकेशन दिखेगा और साथ में फोन को लॉक करने और रिंग करने का ऑप्शन मिलेगा।

Web Title: how to find stolen smartphone via Anti Theft Protection app

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे