अगर स्मार्टफोन हो रहा है हैंग, तो इस आसान ट्रिक से करें अपने फोन को सुपरफास्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 15, 2019 10:09 IST2019-12-15T10:09:01+5:302019-12-15T10:09:01+5:30

अगर आपका भी स्मार्टफोन या मोबाइल हैंग करता है या उसकी परफॉर्मेंस स्लो हो गई है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने फोन को सुपरफास्ट कर सकते हैं।

how to boost your android smartphone speed in just one click smartphone boost up tricks in hindi | अगर स्मार्टफोन हो रहा है हैंग, तो इस आसान ट्रिक से करें अपने फोन को सुपरफास्ट

अगर स्मार्टफोन हो रहा है हैंग, तो इस आसान ट्रिक से करें अपने फोन को सुपरफास्ट

Highlightsज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में हैंग होने या स्लो की दिक्कत होती हैफोन की स्पीड तेज करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के जहां एक तरफ फायदें हैं, वहीं दूसरी तरफ इन फोन्स में हैंग या स्लो होने की परेशानियां भी हैं। दरअसल, जब हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैं शुरूआत में तो वो बहुत अच्छा चलता है, लेकिन कुछ समय बाद वो स्लो या हैंग जैसी दिक्कतें करने लगता है।

अगर आपका भी स्मार्टफोन या मोबाइल हैंग करता है या उसकी परफॉर्मेंस स्लो हो गई है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां पर हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने फोन को सुपरफास्ट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस ट्रिक जरिए कैसे फोन की स्पीड बढ़ाएं.....

इन स्टेप को फोलो करके बढ़ाएं अपने फोन की स्पीड..
 
1. फोन की स्पीड तेज करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं।

2. इसके बाद  सेंटिग्स में  'About phone'ऑप्शन को सर्च करने के बाद उसे ऑपने करें।

3. यहां पर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको 'Build number'पर जल्दी- जल्दी कम से कम 7 बार  टैप करना है।

4. इसके बाद आपके सामने 'Developer option'आ जाएगा उस पर भी टैप करें।

5. अब आप 'Developer option'में नीचे स्क्रॉल करते जाएं, इसके बाद आपको टॉगल ( ऑन-ऑफ)  का बटन दिखेगा।

6. अपने स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको यहां पर दिए तीन ऑप्शन की डिफॉल्ट सेटिंग को बदलना पड़ेगा। ये तीन ऑप्शन विंडो ऐनिमेशन स्केल, ट्रांजिशन ऐनिमेशन स्केल और ऐनिमेटर ड्यूरेशन स्केल हैं।

7. यहां पर ये पहले से 1x पर सेट हुए होंगे, आपको इन्हें बदलकर 0.5x पर सेट करना है। ऐसा करने से आपके फोन की स्पीड तेज हो जाएगी।

सेटिंग में ये सब बदलाव करने के बाद आपके फोन की स्पीड ऑटोमैटिकली तेज हो जाएगी। इसमें आपको गेमिंग, स्वाईपिंग और फोन चलाने में हैंगिंग की परेशानी नहीं आएगी। बता दें कि इस ट्रिक के इस्तेमाल से सभी एंड्रॉयड फोन्स की स्पीड को तेज किया जा सकता है। हालांकि, फोन्स में दिए बिल्ड नंबर ऑप्शन की लोकेशन मॉडल के हिसाब से अलग हो सकती है।

Web Title: how to boost your android smartphone speed in just one click smartphone boost up tricks in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे