स्मार्टफोन न केवल कॉल करने भर के लिए इस्तेमाल किया जाता है बल्कि जरूरी कामों के लिए भी होता है। स्मार्टफोन की मदद से आप ऑफिस के काम से लेकर अपने पर्सनल जरूरी कामों को पूरा करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि स्मार्टफोन में ऑफिस ईमेल के नोटिफिकेशन, व्हाट्सऐप ग्रुप के नोटिफिेकेशंस भी आते होंगे। इन सबसे कभी-कभी परेशान होकर हम सभी नोटिफिकेशन एक साथ डिलीट कर देते हैं।
मसलन, इनके साथ हमारे जरूरी नोटिफिकेशन भी फोन से गायब हो जाते हैं। ऐसे में ये हमारे लिए परेशानी बन जाती है। हम अपनी इस खबर में आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। इसके लिए आपको स्मार्टफोन में एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी। Timeline-Notification History नाम की इस ऐप की मदद से आप फोन से डिलीट हुए Notification Recover कर सकते हैं।
जानिए स्टेप बाय स्टेप कैसे करें इस ऐप का इस्तेमाल
स्टेप 1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Timeline-Notification History नाम की इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें।
स्टेप 2- अब ऐप को ओपन करें और इसके नोटिफिकेशन एक्सेस डायलॉग बॉक्स पर OK पर क्लिक करें। यह ऐप आपसे नोटिफिकेशन के लिए एक्सेस की अनुमति मांगेगी जिसे आपको एक्सेप्ट करना है।
स्टेप 3- ऐप को एक्सेस देने के बाद आपके फोन में आने वाले सभी नोटिफिकेशन आपको इस ऐप में Live ऑप्शन में दिखाई देंगे।
स्टेप 4- इसके अलावा, ऐप में हिस्ट्री ऑप्शन में फोन में आए सभी नोटिफिकेशन मौजूद होंगे।
स्टेप 5- अब आप फोन से डिलीट हुए नोटिफिकेशन को भी History में जाकर देख सकते हैं।