नई दिल्ली, 31 जुलाई:स्मार्टफोन कंपनी ऑनर के लेटेस्ट मिड-रेंज डिवाइस Honor 9N को आज पहली बार फ्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और ऑनर इंडिया की वेबसाइट पर बेचा जाएगा। आपको बता दें कि ऑनर 9एन को पिछले हफ्ते ही देश में लॉन्च किया गया है। यह फोन Honor 9i (2018) का अपग्रेड वर्जन है। इस बजट स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच और स्लीक मैटेलिक बॉडी दी गई है। फोन को 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में बेचा जाएगा। हैंडसेट को रेडमी नोट 5 प्रो, आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 और मोटो जी6 जैसे स्मार्टफोन्स से चुनौती मिलेगी।
Honor 9N की कीमत व उपलब्धता
ऑनर 9एन के कीमत पर गौर करें तो इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरियंट 13,999 रुपये रखी गई है। वहीं 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में मिलेगा। जैसा कि हमने बताया कि इसकी बिक्री 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को मिडनाइट ब्लैक, लैवेंडर पर्पल, सफायर ब्लू और रॉबिन एग ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
वहीं, इस फोन को खरीदने पर रिलायंस जियो की ओर से ऑफर दिया जा रहा है। Reliance Jio इस फोन पर ग्राहकों को 2,200 रुपये कैशबैक देगा। साथ ही100 जीबी डेटा और 1,200 रुपये का मिंत्रा वाउचर मिलेगा।
Honor 9N के स्पेसिफिकेशन्स
नए ऑनर स्मार्टफोन में 5.84 इंच फुलचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2280 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिवाइस में कंपनी का किरिन 659 चिपसेट दिया गया है। फोन को 3 जीबी, 4 जीबी रैम वेरियंट में पेश किया गया है। स्टोरेज के लिए 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी का विकल्प मिलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। Honor 9N में एलईडी फ्लैश के साथ 13 व 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा Bokeh इफेक्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें बोकह परफेक्शन, पीडीएएफ जैसे फीचर्स भी हैं। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी का कहना है कि फोन में तेज फेस अनलॉक फीचर का मजा मिलेगा। नोटिफिकेशन प्रिवेसी फीचर के जरिये सिर्फ फोन के मालिक को ही नोटिफिकेशन दिखेगा। फोन में जल्द ही अपडेट के जरिये जीपीयू टर्बो फीचर मिलेगा।
ऑनर 9एन में राइड मोड, पार्टी मोड भी दिए गए हैं। ऑनर का नया स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.0 आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!