Honor 8C भारत में लॉन्च, फेस अनलॉक और ड्यूल कैमरे से लैस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 29, 2018 15:54 IST2018-11-29T15:54:24+5:302018-11-29T15:54:24+5:30
Honor 8C के साथ कंपनी ने भारत में अपना Honor Band 4 भी लॉन्च किया है। फिटनेस ट्रैकिंग बैंड में 0.95 इंच ओलेड डिस्प्ले है और इसमें हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी है। हालांकि, कंपनी ने बैंड 4 के कीमत की जानकारी नहीं दी है।

Honor 8c Launched In India
ऑनर कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 8C भारत में लॉन्च कर दिया है। हुआवे के सब ब्रैंड ऑनर ने इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में पेश किया है। फोन में डिस्प्ले नॉच दी गई है। इसके अलावा ऑनर 8सी में नए स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर जो कि फ्रंट कैमरे के साथ AI फीचर से लैस है।
इसी के साथ ही कंपनी ने भारत में अपना Honor Band 4 भी लॉन्च किया है। फिटनेस ट्रैकिंग बैंड में 0.95 इंच ओलेड डिस्प्ले है और इसमें हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी है। हालांकि, कंपनी ने बैंड 4 के कीमत की जानकारी नहीं दी है।
Honor 8C की भारत में कीमत और उपलब्धता
कीमत पर गौर करें तो Honor 8C के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड और नेब्यूला पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। Honor 8C की बिक्री 10 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया और HiHonor स्टोर में शुरू होगी।
Honor 8C के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 8सी में 6.26 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी आस्पेक्ट रेशियो 86. 6 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। रैम 4 जीबी है। ऑनर के इस स्मार्टफोन को 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Honor 8C में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ फिक्स्ड फोकस 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। ऑनर 8सी के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में एआई फीचर्स वाला कैमरा ऐप है। ऑनर 8सी में बेहतर फोटो क्वॉलिटी और एआर लेंस फीचर के लिए एचडीआर सपॉर्ट मिलता है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 एलईडी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक फीचर दिया गया है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। Honor 8C का डाइमेंशन 158.72x75.94x7.98 मिलीमीटर और वज़न 167.2 ग्राम है।

