Google सर्च इंजन में जुड़ा नया फीचर, अब आपके सवालों के जवाब मिलेंगे डायरेक्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 27, 2018 01:35 PM2018-11-27T13:35:53+5:302018-11-27T13:35:53+5:30

Google ने अपने सर्च फीचर में बड़ा बदलाव किया है। इस नए फीचर के जरिए Google सर्च में आपके सवालों के जवाब सीधे मिलेंगे। गूगल का यह नया फीचर मोबाइल वेब, एंड्रॉयड और iOS के लिए जारी किया जाएगा।

Google soon show single result for your Questions without search | Google सर्च इंजन में जुड़ा नया फीचर, अब आपके सवालों के जवाब मिलेंगे डायरेक्ट

Google soon show single result for your Questions

HighlightsGoogle ने अपने सर्च बार में नया फीचर जोड़ा हैयह नया फीचर मोबाइल वेब, एंड्रॉयड और iOS के लिए जारी किया जाएगायूजर्स को रिजल्ट के अलावा Show all results का ऑप्शन भी दिया जाएगा

टेक दिग्गज गूगल ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने सर्च बार को और आसान बना दिया है। कंपनी ने अपने सर्च फीचर में बड़ा बदलाव किया है। इस नए फीचर के जरिए Google सर्च में आपके सवालों के जवाब सीधे मिलेंगे। यानी कि आपको आपके जवाब एक लाइन में मिलेंगे। अभी तक गूगल में आप जब भी कुछ सर्च करते हैं तो आपको कई रिजल्ट मिलते हैं। लेकिन अब आपको सीधे और सही जवाब मिलेंगे। Google का यह नया फीचर मोबाइल वेब, एंड्रॉयड और iOS के लिए जारी किया जाएगा।

इसके अलावा, गूगल में अगर आप किसी नंबर्स को कैलकुलेट करते हैं तो आपको रिजल्ट के तौर पर सवाल का सही जवाब मिलेगा, साथ ही नीचे कैल्कुलेटर भी खुल जाएगा। इसके अलावा अगर आप दिल्ली के मौसम की जानकारी लेते हैं तो आपको एकदम सही समय गूगल बताएगा। उसके बाद दिल्ली से जुड़े रिजल्ट्स सामने आएंगे।

वहीं, यूजर्स को रिजल्ट के अलावा Show all results का ऑप्शन भी दिया जाएगा ताकि यूजर्स अपने सर्च के बारे में ज्यादा जानकारी पा सके। ऐसे में Google का नया यह नया सर्च फीचर सर्च का अंदाज बदल देगा, क्योंकि इसकी मदद से लोगों को सीधा वही जबाव मिलेगा जो वे चाहते हैं।

आपको बता दें कि Google ने इस फीचर की टेस्टिंग को मार्च महीने में बंद कर दिया था। लेकिन एक बार फिर कंपनी इस फीचर को डायरेक्ट जवाब के रुप में लेकर आ रही है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि सर्च के दौरान यूजर्स को कोई विज्ञापन न देखने को मिले।

Web Title: Google soon show single result for your Questions without search

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे