Google-ChatGPT: गूगल चैटबॉट बार्ड को अन्य गूगल ऐप के साथ जोड़ेगा, चैटजीपीटी को टक्कर देने की तैयारी, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2023 06:23 PM2023-09-19T18:23:41+5:302023-09-19T18:24:32+5:30

Google-ChatGPT: गूगल ने ओपन-सोर्स जेनएआई मंच चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए यह कदम उठाया है।

Google-ChatGPT Google announces new Bard features as traffic continues to lag ChatGP know effect | Google-ChatGPT: गूगल चैटबॉट बार्ड को अन्य गूगल ऐप के साथ जोड़ेगा, चैटजीपीटी को टक्कर देने की तैयारी, जानें असर

सांकेतिक फोटो

Highlightsगूगल ऐप्स तथा सेवाओं से जानकारी हासिल करने में बार्ड की क्षमताओं का विस्तार किया जा सके।रुचि के विषय में सवालों को ढूंढ सकें, सार ग्रहण कर सकें और उत्तर पा सकें।गूगल ने कहा कि चैटबॉट बार्ड अब दुनिया भर की भाषाओं और देशों में उपलब्ध है।

Google-ChatGPT: सर्च इंजन गूगल कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित चैटबॉट बार्ड की पहुंच बढ़ा रहा है और इसे मैप्स, डॉक्स और ड्राइव जैसे गूगल ऐप के साथ जोड़ रहा है। इससे अधिक भाषाओं और देशों में उसकी सेवाएं बेहतर होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि गूगल ने ओपन-सोर्स जेनएआई मंच चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए यह कदम उठाया है।

गूगल ने कहा कि चैटबॉट बार्ड अब दुनिया भर की भाषाओं और देशों में उपलब्ध है। गूगल मैप्स, यूट्यूब, होटलों और उड़ानों से जुड़ी वास्तविक जानकारी को भी एकीकृत कर रहा है, ताकि गूगल ऐप्स तथा सेवाओं से जानकारी हासिल करने में बार्ड की क्षमताओं का विस्तार किया जा सके।

गूगल ने कहा कि ये सेवाएं पहले से सक्रिय रहेंगी, लेकिन आप इन्हें किसी भी समय बंद कर सकते हैं। कंपनी ने कहा, ‘‘अनुमति देकर आप बार्ड को अपने जीमेल, डॉक्स और ड्राइव से संपर्क स्थापित करने में सक्षम बना सकते हैं ताकि आप अपनी रुचि के विषय में सवालों को ढूंढ सकें, सार ग्रहण कर सकें और उत्तर पा सकें।’’

Web Title: Google-ChatGPT Google announces new Bard features as traffic continues to lag ChatGP know effect

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे