लैपटॉप से लगी आग में युवती झुलसी, आईटी फर्म के लिए कर रही थी वर्क फ्रॉम होम, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 19, 2022 03:57 PM2022-04-19T15:57:37+5:302022-04-19T16:03:49+5:30

बेंगलुरु के एक आईटी फर्म के लिए वर्क फ्रॉम होम कर रहीं सुमनलता के लैपटॉप में आग गई, जिसके कारण वो लगभग 100 फीसदी झुलस गई हैं।

girl was scorched in the fire caused by the laptop, the victim was doing work from home for an IT firm | लैपटॉप से लगी आग में युवती झुलसी, आईटी फर्म के लिए कर रही थी वर्क फ्रॉम होम, जानिए पूरा मामला

लैपटॉप से लगी आग में युवती झुलसी, आईटी फर्म के लिए कर रही थी वर्क फ्रॉम होम, जानिए पूरा मामला

Highlightsलैपटॉप से लगी आग में झुलसने वाली सुमनलता बेंगलुरु के एक आईटी फर्म में काम करती हैंसुमनलता के लैपटॉप में लगी आग फैलकर उनके बिस्तर और कपड़ों में भी लग गई सुमनलता को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालात बेहद गम्भीर है

बेंगलुरु: आंध्र प्रदेश की एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लैपटॉप में काम करते समय आग लग गई, जिसके कारण वो लगभग 100 प्रतिशत जल गयी है। जानकारी के मुताबिक 22 साल की सुमनलता बेंगलुरु के एक आईटी फर्म में काम करती हैं।

बताया जा रहा है कि सुमनलता के लैपटॉप में लगी आग फैलकर उनके बिस्तर और कपड़ों में भी लग गई और फिर धीरे-धीरे आग ने पूरे कमरे को अपनी गिफ्तर में ले लिया।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई सुमनलता को तिरुपति के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार सुमनलता की हालात गम्भीर है।

सूचना के मुताबिक आग लगने की घटना 18 अप्रैल को कडपा जिले के मेकरवलिपल्ली गांव में हुई थी। जब सुमनलता एक आईटी फर्म के लिए वर्क फ्रॉम होम कर रही थीं। स्थानीय पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह 7:30 बजे सुमनलता अपने कमरे में लैपटॉप पर काम कर रही थीं और काम करते समय लैपटॉप का चार्जर बिजली के कनेक्शन से जुड़ा हुआ था।

सुमनलता यात्रा पर निकलने की तैयारी कर रही थीं, इसलिए उनके बिस्तर पर कुछ कपड़े भी रखे हुए थे। पुलिस के अनुसार अभी तक आग लगने का सटीक कारण नहीं पता चला है कि लेकिन अंदेश है कि यह आग लैपटॉप के एडाप्टर से फैली है।

जांच से जुड़ी पुलिस अधिकारी ने समाचारसाइट न्यूजमिनट को बताया कि जब सुमनलता अपने बिस्तर पर बैठकर लैपटॉप पर काम कर रही थीं तभी कमरे में शार्ट सर्किट हुआ और बिस्तर और उसपर रखे कपड़ों में आग लग गयी।

अभी पिछले महीने ही ब्रिटेन की राजधानी लंदन में ऐसी ही एक घटना हुई थी जिसके बाद वहां के दमकल विभाग ने सभी नागरिकों से बिस्तर पर रखकर लैपटॉप इस्तेमाल न करने की हिदायत दी थी।

Web Title: girl was scorched in the fire caused by the laptop, the victim was doing work from home for an IT firm

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे