नई दिल्ली, 26 जुलाई: ऑनलाइन शॉपिंग साइट ने अपने वेबसाइट पर Super Value Week का आयोजन किया है। यह सेल 23 जुलाई से शुरू हो चुकी है जो कि 29 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में कई ब्रांड के स्मार्टफोन पर भारी एक्सचेंज ऑफर के साथ डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यूजर्स इस सेल में स्मार्टफोन को EMI में भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए HDFC बैंक से साझेदारी की है। Flipkart Super Value Week में ओप्पो, ऑनर और वीवो समेत कई स्मार्टफोन को सस्ते कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। तो आइए नजर डालते हैं किन स्मार्टफोन पर मिल रहा है कितना छूट....
फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर्स:
Oppo F5 Youth
ओप्पो के इस फोन की कीमत 14,990 रुपये है। सेल में इस फोन पर 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा, फोन को 1,666 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद इस फोन को 990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में आज देंगे दस्तक, ये फीचर्स होंगे खास
Vivo X21
वीवो के X21 स्मार्टफोन की अगर बात करें तो इसे 35,990 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट सेल में इस फोन को 21,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। फोन को 1,500 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
Honor 9 Lite
हुआवे ब्रांड ऑनर का यह फोन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला डिवाइस है। इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है। इस पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद यह फोन 10,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस फोन पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फोन को 625 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite हुई लॉन्च, जाने क्या है खास
Oppo A83
इस फोन को 1,555 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत 13,990 रुपये है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद इस फोन को 990 रुपये में खरीदा जा सकता है।