कोरोना को लेकर फर्जी अफवाहों पर लगेगी लगाम, फेसबकु ला रहा है ये नया फीचर

By रजनीश | Published: April 17, 2020 01:48 PM2020-04-17T13:48:36+5:302020-04-17T13:49:11+5:30

कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां सरकारी विभागों से लेकर कई अन्य संस्थाएं लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं वहीं कई लोग इससे जुड़ी अफवाहें भी फैला रही हैं।

facebook Working to Stop Misinformation and False News | कोरोना को लेकर फर्जी अफवाहों पर लगेगी लगाम, फेसबकु ला रहा है ये नया फीचर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए फेसबुक जल्द ही गेट द फेक्ट फीचर को पेश करने वाली  है। इस फीचर के जरिए फेसबुक जल्द ही कोरोना वायरस की गलत जानकारी देने वाले पोस्ट पर रोक लगाएगा।

भारत ही नहीं पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है। जहां एक तरफ कई संस्थाएं इससे जुड़ी जानकारी लोगों को तक तरह-तरह के माध्यम से पहुंचा रही हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़ी फर्जी खबरें भी लोग तेजी से वायरल कर रही हैं। कोरोना से जुड़ी फर्जी पोस्ट और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सएप और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियां अपने-अपने स्तर पर काम कर रही हैं। इसी तरह की फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए फेसबुक भी गेट्स द फेक्ट नाम का एक नया फीचर लेकर आ रहा है। 

फेसबुक के इस नए फीचर्स के जरिए यूजर्स को कोरोना से जुड़ी फेक पोस्ट को लाइक करने एंटी-मिसइंफॉर्मेशन (गलत जानकारी) का मैसेज मिलेगा। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हम फर्जी खबर को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। 

जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि अब हम करीब 12 देशों में 60 से ज्यादा फैक्ट चेक कंपनियों के साथ मिलकर 50 भाषाओं में फर्जी सूचना पर रोक लगाएंगे। इसके साथ ही सही या गलत जानकारी होने पर उस पर एक टैग भी लगाया जाएगा।

क्या है फीचर
फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए फेसबुक जल्द ही गेट द फेक्ट फीचर को पेश करने वाली  है। इस फीचर के जरिए फेसबुक जल्द ही कोरोना वायरस की गलत जानकारी देने वाले पोस्ट पर रोक लगाएगा। वहीं फेसबुक का कहना है कि अभी तक यूजर्स के पास जितनी गलत जानकारी पहुंची है, हम उन्हें नोटिफिकेशन भेजकर सही जानकारी देंगे। 

फेसबुक यूजर्स को डब्ल्यूएचओ की आधिकारिक साइट पर जाने का सुझाव भी देगा। MyGov ने हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के साथ मिलकर यूजर्स के लिए कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट लॉन्च किया था। यूजर्स को इस चैटबॉट पर कोरोना वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलेगी। साथ ही MyGov का आधिकारिक पेज MyGov कोरोना हब फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर है, जिसमें इस वायरस से जुड़ी कई जानकारी उपलब्ध हैं।

Web Title: facebook Working to Stop Misinformation and False News

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे