Facebook ला रहा है नया मैसेजिंग ऐप Threads, करीबी दोस्तों से शेयर कर पाएंगे पर्सनल जानकारी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 28, 2019 01:29 PM2019-08-28T13:29:03+5:302019-08-28T13:29:03+5:30

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जल्द ही एक ऐप लाने की तैयारी में है जिसके जरिए आप अपने दोस्तों के साथ अपनी लाइव लोकेशन, फोटो वीडियो शेयर कर सकेंगे। इस ऐप को इंस्टग्राम ऐप में पेश किया जा सकता है।

Facebook will launch new messaging App Threads for Instagram to compete Snapchat Latest Tech news today | Facebook ला रहा है नया मैसेजिंग ऐप Threads, करीबी दोस्तों से शेयर कर पाएंगे पर्सनल जानकारी

Facebook will launch new messaging App Threads

HighlightsFacebook नया मैसेजिंग ऐप Threads पेश करने वाली हैInstagram यूजर्स अपने क्लोज फ्रेंड के साथ अपनी लाइव लोकेशन, गाड़ी की स्पीड और बैटरी लाइफ शेयर कर सकेंगेफेसबुक के इस नए ऐप का मुकाबला स्नैपचैट (Snapchat) से होगा

दुनिया भर में पॉपुलर सोशल मीडिया कंपनी Facebook जल्द ही एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस ऐप को Threads नाम से पेश करेगी। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने करीबी दोस्तों के साथ कोई भी इंफॉर्मेशन शेयर कर सकेंगे।

बता दें कि इस ऐप को इंस्टाग्राम के सिस्टम ऐप के तौर पर पेश किया जाएगा। इसे Instagram में पेश किया जा सकता है। फेसबुक के इस नए ऐप का मुकाबला स्नैपचैट (Snapchat) से होगा।

facebook and instagram
facebook and instagram

इस ऐप को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसमें Instagram यूजर्स अपने क्लोज फ्रेंड के साथ अपनी लाइव लोकेशन, गाड़ी की स्पीड और बैटरी लाइफ शेयर कर सकेंगे।

ध्यान रहें कि इस ऐप का इस्तेमाल इंस्टाग्राम में आपके करीबी दोस्तों के लिए ही किया जा सकेगा। इसमें आप अपने फ्रेंड लिस्ट में से करीबी दोस्तों को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप इनके साथ अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर कर सकेंगे।

instagram
instagram

फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग चल रही है। इस ऐप को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। फेसबुक ने भी अभी इसपर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।

Web Title: Facebook will launch new messaging App Threads for Instagram to compete Snapchat Latest Tech news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे