Facebook का आने वाला नया फीचर कर सकता है आपको निराश, अब नहीं दिखेंगे लाइक

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 27, 2019 17:25 IST2019-09-27T17:25:34+5:302019-09-27T17:25:34+5:30

फेसबुक एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स अपने पोस्ट पर आए लाइक हाइड कर सकते हैं। इस लाइक काउंट में हर तरह के रिएक्शन भी शामिल हैं।

facebook like hides news update: facebook new features hides like highlights in hindi | Facebook का आने वाला नया फीचर कर सकता है आपको निराश, अब नहीं दिखेंगे लाइक

Facebook का आने वाला नया फीचर कर सकता है आपको निराश, अब नहीं दिखेंगे लाइक

Highlightsयूजर्स अपने पोस्ट पर आए लाइक हाइड कर सकते हैंये रिएक्शंस या लाइक सिर्फ उसी यूजर्स को नजर आएंगे जिन्होंने वो पोस्ट या फोटो Facebook में अपडेट की हैफेसबुक की तरह इंस्टाग्राम में भी इस साल इस फीचर की टेस्टिंग की गई है

दिग्गज सोशल मीडिया Facebook अपने यूजर्स के लिए हमेशा ही कोई इंट्रेस्टिंग फीचर लाता रहता है। एक बार फिर फेसबुक एक नए फीचर की टेक्टिंग कर रहा है। हालांकि ये फीचर आपको निराश कर सकता है। इस फीचर के बारे में पहले से ही कई खबरें सामने आ चुकी हैं।

फेसबुक एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स अपने पोस्ट पर आए लाइक हाइड कर सकते हैं। इस लाइक काउंट में हर तरह के रिएक्शन भी शामिल हैं।

यूजर्स इस फीचर को पाने के लिए सेटिंग में बदलाव कर सकता है। सेटिंग में बदलाव कर यूजर्स इस बात को भी डिसाइड कर सकता है कि आपके लाइक्स या रिएक्शन्स किसे दिखा सकते हैं। दरअसल, ये रिएक्शंस या लाइक सिर्फ उसी यूजर्स को नजर आएंगे जिन्होंने वो पोस्ट या फोटो Facebook में अपडेट की है।

फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम में भी इस साल इस फीचर की टेस्टिंग की गई है। इस फीचर को लाने का मकसद फेसबुक की प्राइवेसी को मजबूत करना है। टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक लाइक काउंट हाइड करने का ये फीचर सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स को मिलेगा। इस फीचर को 27 सितंबर को जारी किया जाएगा।

टेक क्रंच ने फेसबुक के एक स्पोक्सपर्सन के हवाले से कहा है कि कंपनी इस फीचर के लिए लोगों से फीडबैक लेगी और इसे लोगों के अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा।

इस फीचर से उन लोगों को ज्यादा फायदा होगा जो कम लाइक मिलने की वजह से परेशान रहते हैं। ऐसा फेसबुक का कहना है। रिसर्च से ये भी पता चला है कि फेसबुक पोस्ट पर कम लाइक्स की वजह से कई लोग या तो पोस्ट करने से कतराते हैं या फिर पोस्ट डिलीट कर देते हैं। फेसबुक का टार्गेट उन लोगों को एक नया अनुभव देना है।

English summary :
Facebook like hides: Facebook is working on a feature that allows users to hide their likes on posts. This features will hide all kinds of reactions.


Web Title: facebook like hides news update: facebook new features hides like highlights in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे