एआई की दौड़ में शामिल हुआ फेसबुक! माइक्रोसॉफ्ट से साझेदारी कर मेटा ने लॉन्च किया नया ओपन-सोर्स AI मॉडल

By आजाद खान | Published: July 19, 2023 09:40 AM2023-07-19T09:40:35+5:302023-07-19T09:54:27+5:30

मामले में बोलते हुए मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि "ओपन सोर्स इनोवेशन को बढ़ावा देता है क्योंकि यह कई डेवलपर्स को नई तकनीक के साथ निर्माण करने में सक्षम बनाता है।"

Facebook join AI ​​race Meta launches new open-source AI model partnership Microsoft | एआई की दौड़ में शामिल हुआ फेसबुक! माइक्रोसॉफ्ट से साझेदारी कर मेटा ने लॉन्च किया नया ओपन-सोर्स AI मॉडल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsमेटा ने एक नया ओपन-सोर्स एआई मॉडल लॉन्च किया है। माइक्रोसॉफ्ट से साझेकर कर इस ओपन-सोर्स एआई मॉडल को लॉन्च किया गया है। मेटा इस मॉडल के जरिए चैटजीपीटी-निर्माता ओपनएआई और गूगल को टक्कर देने की तैयारी में है।

वॉशिंगटन डीसी:  फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा भी अब एआई की दुनिया में प्रवेश कर चुकी है। कंपनी ने मंगलवार को चैटजीपीटी-निर्माता ओपनएआई और गूगल को सीधा टक्कर देने के लिए एक एआई मॉडल को जारी किया है। बता दें कि यह मॉडल नया है और फिलहाल इसका फ्री वर्जन जारी किया गया है। 

मेटा का यह नया मॉडल विशेष रूप से शोधकर्ताओं के लिए तैयार किया गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि वे इसे सही कर सके। मेटा की भी एआई में एंट्री लेने से एआई चैटबॉट के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आने की संभावना है।

मार्क जुकरबर्ग ने क्या कहा

बता दें कि मेटा का यह नया मॉडल लामा 2 (Llama 2) जो कि एक ओपन सोर्स है और इसे ओपनएआई और गूगल को टक्कर देने के लिए बनाया गया है। यह मॉडल सभी के लिए उपलब्ध है और इसे संशोधित भी की जा सकती है। 

इस पर बोलते हुए मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि "ओपन सोर्स इनोवेशन को बढ़ावा देता है क्योंकि यह कई डेवलपर्स को नई तकनीक के साथ निर्माण करने में सक्षम बनाता है।" 

उन्होंने आगे कहा कि "यह सुरक्षा में भी सुधार करता है क्योंकि जब सॉफ्टवेयर खुला होता है, तो अधिक लोग संभावित मुद्दों की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए इसकी जांच कर सकते हैं।"

माइक्रोसॉफ्ट से मेटा ने की है साझेदारी

मेटा ने माइक्रोसॉफ्ट से साझेदारी कर लामा 2 को लाया है। लामा 2 को सीधे या माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड प्लेटफॉर्म Azure पर चलाया जा सकता है। इस साझेदारी के बाद दोनों कंपनियों का मानना है कि यह एक शक्तिशाली उपकरण है।

इन कंपनियों का मानना है कि लामा 2 का उपयोग विभिन्न प्रकार के कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि ग्राहक सेवा, शिक्षा और मनोरंजन आदि में इसका यूज हो सकता है। बता दें कि लामा 2 में आगे और भी विकास हो सकते है।

Web Title: Facebook join AI ​​race Meta launches new open-source AI model partnership Microsoft

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे