अमेरिका: दक्षिणपंथी नेताओं के फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट हुए बैन, कंपनी ने कहा 'खतरनाक' हैं इनका कंटेंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 3, 2019 12:18 PM2019-05-03T12:18:41+5:302019-05-03T12:18:41+5:30

सोशल मीडिया ने चरमपंथी सामग्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपने प्लेटफार्म से इस्लामी राष्ट्र के नेता लुई फर्राखा, दक्षिणपंथी विचारधारा वाले एलेक्स जोन्स और इन्फोवार्स की कंपनी के सोशल मीडिया आउटलेट पर बैन लगाया।

facebook instagram ban alex jones, milo yiannopoulos and other right wings personalities account | अमेरिका: दक्षिणपंथी नेताओं के फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट हुए बैन, कंपनी ने कहा 'खतरनाक' हैं इनका कंटेंट

अमेरिका: दक्षिणपंथी नेताओं के फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट हुए बैन, कंपनी ने कहा 'खतरनाक' हैं इनका कंटेंट

दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने लोकप्रिय दक्षिणपंथी विचारधारा वाले एलेक्स जोन्स को बैन कर दिया है। फेसबुक ने ऐसा चरमपंथी सामग्री के खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई करते हुए किया है। फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम ने भी अपने पेज पर इस कदम को उठाया है।

सोशल मीडिया ने चरमपंथी सामग्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपने प्लेटफार्म से इस्लामी राष्ट्र के नेता लुई फर्राखा, दक्षिणपंथी विचारधारा वाले एलेक्स जोन्स और इन्फोवार्स की कंपनी के सोशल मीडिया आउटलेट पर बैन लगाया।

फेसबुक ने गुरूवार को जारी किए एक रिपोर्ट में कहा है कि Facebook और Instagram से वह इस्लामी राष्ट्र के नेता लुई फर्राखा, दक्षिणपंथी विचारधारा वाले एलेक्स जोन्स और उनके मीडिया आउटलेट इन्फोवार्स के प्रोफाइल को सोशल मीडिया से हटा देगा। इसके अलावा इनमें पॉल नेहलेन, मिलो याओनोपोलोस, पॉल जोसेफ वॉटसन और लॉरा लोमरोर कई दूसरे दक्षिणपंथी चरमपंथी विचारक भी शामिल है।

कंपनी ने बैन पर बयान देते हुए कहा, "हमने हमेशा विचारधारा की परवाह किए बिना हिंसा या नफरत फैलाने वाले व्यक्ति और संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है।" इसके साथ ही यह भी कहा कि, "इस तरह के लोगों की संख्या ज्यादा है जिसके कारण हमने आज ही इन खातों को सोशल मीडिया से हटाने का निर्णय लिया है।

बता दें कि कंपनी ने अगस्त 2018 में जोन्स और इंफोवेयर को फेसबुक से प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन उन्हें और उनकी कंपनी को इंस्टाग्राम पर अपनी उपस्थिति बनाए रखने की अनुमति थी।

उल्लेखनीय है कि मार्च के अंत में फेसबुक ने श्वेत राष्ट्रवाद और श्वेत अलगाववाद की प्रशंसा, समर्थन और प्रतिनिधित्व पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

English summary :
The Leading social Media platform Facebook banned Alex Jones, a popular right-wing ideology. Facebook has done the strongest action against such extremist material. With Facebook, Instagram has also taken this step on its page.


Web Title: facebook instagram ban alex jones, milo yiannopoulos and other right wings personalities account

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे