Facebook जल्द पेश करेगा नया फीचर, बताएगा आप अमीर हैं या गरीब

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 5, 2018 11:08 IST2018-02-05T11:04:12+5:302018-02-05T11:08:05+5:30

सोशल मीडिया दिग्गज एक ऐसी प्रणाली बनाना चाहती है जो यूजर्स के सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगा सकती है।

Facebook files a patents solution to predict how rich or poor you are | Facebook जल्द पेश करेगा नया फीचर, बताएगा आप अमीर हैं या गरीब

Facebook जल्द पेश करेगा नया फीचर, बताएगा आप अमीर हैं या गरीब

पॉपुलर सोशल मीडिया फेसबुक अपने यूजर्स के लिए हर बार कुछ नया लेकर आता है। इसी के तहत फेसबुक ने एक नया पेटेंट दाखिल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने एक टेक्नोलॉजी के लिए पेटेंट ऐप्लिकेशन दाखिल किया है जिसमें कंपनी खुद ही यूजर्स के सामाजिक-आर्थिक हैसियत की पहचान करेगा।

IANS की खबर के मुताबिक, ये तकनीक आपके स्टेट्स को तीन अलग-अलग वर्गो में विभाजित कर सकता है। ये वर्ग हैं - कामकाजी वर्ग, मध्य वर्ग और उच्च वर्ग। 

डेलीमेल की रिपोर्ट में शनिवार को बताया गया कि पेटेंट के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज एक ऐसी प्रणाली बनाना चाहती है जो यूजर्स के निजी आंकड़ों को इकट्ठा कर उनका विश्लेषण कर उसकी सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगा सकती है। इन निजी आंकड़ों में शिक्षा, मकान-स्वामित्व और इंटरनेट का इस्तेमाल भी शामिल हैं। 

इस पेटेंट को शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया। इसमें एक ऐसे एल्गोरिदम का सुझाव दिया गया है, जो फेसबुक की क्षमताओं में सुधार कर सकता है, जिससे वह यूजर्स को अधिक प्रासंगिक विज्ञापन दिखा सकेगा।

पेटेंट में कहा गया, "अपने यूजर्स के सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगाने से उसे (फेसबुक) थर्ड पार्टी के विज्ञापन लक्षित यूजर्स तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।"

Web Title: Facebook files a patents solution to predict how rich or poor you are

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे