टैगिंग से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी- अब फेसबुक पर नहीं कर सकेंगे किसी को टैग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2019 13:13 IST2019-09-04T13:13:21+5:302019-09-04T13:13:21+5:30

‘टैग सजेशन’ फीचर को लेकर इलिनोइस में फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था और एक संघीय अपीली अदालत ने इस मामले पर व्यवस्था दी है कि सुनवाई की जा सकती है। 

Facebook discontinues Tag Suggestions brings face recognition | टैगिंग से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी- अब फेसबुक पर नहीं कर सकेंगे किसी को टैग

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफेसबुक यूजर्स को ‘टैग सजेशन’ के फीचर के बजाए अब ‘फेस रिकग्निशन सेटिंग’ का विकल्प मिलेगा।‘टैग सजेशन’ फीचर को लेकर इलिनोइस में फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

फेसबुक ने फोटो अपलोड करने पर चेहरा पहचानने वाले अपने उस सॉफ्टवेयर का प्रयोग बंद करने का फैसला किया है जो यूजर्स को ‘टैग’ संबंधी सुझाव देता था। फेसबुक ने बताया कि वह ‘टैग’ संबंधी सुझाव देने वाली सेवा के बजाए चेहरा पहचानने वाली ऐसी सैटिंग मुहैया करा रहा है जो केवल टैग करने के लिए ही नहीं बल्कि विभिन्न इस्तेमाल के लिए फोटो में लोगों का चेहरा पहचानती है। यह फीचर यूजर्स को मंगलवार से उपलब्ध कराया गया।

फेसबुक यूजर्स को ‘टैग सजेशन’ के फीचर के बजाए अब ‘फेस रिकग्निशन सेटिंग’ का विकल्प मिलेगा, जिसे ‘ऑन या ऑफ’ किया जा सकता है। ‘टैग सजेशन’ फीचर को लेकर इलिनोइस में फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था और एक संघीय अपीली अदालत ने इस मामले पर व्यवस्था दी है कि सुनवाई की जा सकती है। 

नहीं पता चल सकेगी लाइक की संख्या-
इसके अलावा फेसबुक जल्द ही लाइक की गिनती बताने वाले सिस्टम को बंद कर सकता है। लाइक काउंट बंद होने से लाइक बटोरने वालों को बड़ा झटका लग सकता है। कुछ लोग ऐसा लिखते और शेयर करते हैं जिससे कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाइक मिले वहीं कुछ लोग लाइक से बिल्कुल बेपरवाह होते हैं। लाइक मिले या न मिले उन्हें जो लिखना या शेयर करना है वो वही करते हैं। जिन्हें लाइक से कोई मतलब नहीं था उनके लिए तो कुछ खास नहीं है लेकिन जिनके लिए लाइक ही सब कुछ था अब उनके उदासी के दिन आ सकते हैं।

कई बार लोग किसी पोस्ट या वीडियो पर आने वाले लाइक से सामने वाले की पॉपुलरिटी का अंदाजा लगाते हैं लेकिन फेसबुक जल्द ही लाइक काउंट करने वाला फीचर हटाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लाइक काउंट फीचर फिलहाल टेस्टिंग के लिए हटाया जा रहा है। आने वाले कुछ समय में लोगों को लाइक की गिनती अपने आप हट सकती है। पोस्ट में कुछ दोस्तों के नाम दिखेंगे जिन्होंने पोस्ट को लाइक किया होगा लेकिन गिनती नहीं दिखेगी।

कहा जा रहा है कि फेसबुक इसके जरिए लोगों के बीच उस भावना को खत्म करना चाहता है कि जहां कम लाइक पाने और ज्यादा लाइक पाने वाले लोगों के बीच अंतर किया जाता है। कई लोग कम लाइक पाने की वजह से अपने पोस्ट को बिना कुछ सोचे समझे डिलीट भी कर देते हैं। फेसबुक के इस कदम से इसमें भी फायदा मिल सकता है। फिलहाल इस फीचर को अभी ग्लोबल यूजर्स के लिए लाइव नहीं किया गया है। फिलहाल इस फीचर के टेस्टिंग से जु़ड़ी ऑफिशियल तारीख की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Facebook discontinues Tag Suggestions brings face recognition

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे