Facebook को लगा बड़ा झटका, मार्क जुकरबर्ग को हुआ 168 करोड़ डॉलर का नुकसान

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 26, 2018 19:03 IST2018-07-26T19:03:59+5:302018-07-26T19:03:59+5:30

फेसबुक की ओर जानकारी दी गई है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की सेल और यूजर ग्रोथ में कमी आई है।

Facebook CEO Mark Zuckerberg looses 168 billion dollar in a day | Facebook को लगा बड़ा झटका, मार्क जुकरबर्ग को हुआ 168 करोड़ डॉलर का नुकसान

Facebook को लगा बड़ा झटका, मार्क जुकरबर्ग को हुआ 168 करोड़ डॉलर का नुकसान

Highlightsकॉन्टेंट पॉलिसी को लेकर चल रहे विवाद में फेसबुक को दूसरी तिमाही में नुकसान उठाना पड़ाफेसबुक के शेयर्स में 24 फीसदी की गिरावट देखी गई

नई दिल्ली, 26 जुलाई: सोशल दिग्गज कंपनी Facebook डेटा सुरक्षा को लेकर लगातार सवालों के घेरे में है। इसके चलते कंपनी को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग को एक और बड़ा झटका लगा है। लंबे समय से कॉन्टेंट पॉलिसी को लेकर चल रहे विवाद में फेसबुक को दूसरी तिमाही में नुकसान उठाना पड़ा है। बुधवार को फेसबुक की ओर जानकारी दी गई है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की सेल और यूजर ग्रोथ में कमी आई है।

यह भी पढ़ें: चार कैमरे वाला Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में लॉन्च, प्री-ऑर्डर बुकिंग पर मिल रहें ये ऑफर्स

फेसबुक के वित्त अधिकारी डेविड वेनर ने कहा था कि तीसरी और चौथी तिमाही में मुनाफा कम हो सकता है। इसके बाद फेसबुक के शेयर्स में 24 फीसदी की गिरावट देखी गई। इस गिरावट के बाद जुकरबर्ग को 168 करोड़ डॉलर (करीबन 11,500 करोड़ रुपये) का नुकसान उठाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे मार्क जकरबर्ग की दौलत घटकर 70 अरब डॉलर पर पहुंच सकती है। इस तरह वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स और निवेशक वॉरने बफे को पीछे नहीं छोड़ पाएंगे।

कंपनी की आमदनी गिरने की यह है वजह

इस वजह से उनकी कंपनी की आमदनी 4 फीसदी बढ़कर 1320 करोड़ डॉलर (करीब 89,760 करोड़ रुपये) रही है। जबकि, जानकार आय बढ़कर 1336 करोड़ डॉलर (करीब 90,848 करोड़ रुपये) होने का अनुमान था।

यह भी पढ़ें: Flipkart Super Value Week: ओप्पो, ऑनर और वीवो पर मिल रहा 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर

कंपनी को इस वहज से हुआ भारी घाटा

कंपनी के चीफ फाइनेंश‍ियल ऑफिसर डेविड वेहनर ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में भी ग्रोथ दिख पाना थोड़ा मुश्क‍िल है। फेसबुक की तरफ से जैसे ही यह सूचना वॉल स्ट्रीट को दी गई, वैसे ही कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए। कंपनी के शेयरों में 24 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज हुई। इसकी वजह से मार्क जकरबर्ग की दौलत 11,500 करोड़ रुपये घट गई। ब्लूमबर्ग के मुताबिक इससे उनकी दौलत में 13.7 अरब डॉलर (तकरीबन 939 अरब रुपये) की कमी आ सकती है।

Web Title: Facebook CEO Mark Zuckerberg looses 168 billion dollar in a day

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे