फेसबुक ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का गलत नाम लिखा, मांगी माफी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2020 12:46 PM2020-01-19T12:46:25+5:302020-01-19T12:46:25+5:30

म्यामांर की नेता आंग सान सू की के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सबसे अधिक त्रुटि देखी गई। शनिवार को पहले पोस्ट की गई एक अनुवादित घोषणा में कहा गया, ‘चीन के राष्ट्रपति मिस्टर शिटहोल शाम चार बजे पहुंचे हैं।’

Facebook apologises after vulgar translation of Xi Jinping’s name | फेसबुक ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का गलत नाम लिखा, मांगी माफी

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर दिया गया है।

Highlightsफेसबुक ने कहा कि यह खेदजनक है और एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। म्यामांर की नेता आंग सान सू की के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सबसे अधिक त्रुटि देखी गई।

फेसबुक ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उनका नाम गलत लिखे जाने को लेकर मांफी मांगी है। दरअसल फेसबुक प्लेटफॉर्म पर बर्मी भाषा में लिखे शी जिनपिंग नाम को गलत ट्रांसलेट करते हुए मिस्टर शिटहोल (Mr Shithole)  लिख दिया था। इस पर फेसबुक ने मांफी मांगते हुए कहा कि प्रॉब्लम को फिक्स कर दिया गया है।

ये गलती राष्ट्रपति जिनपिंग के दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के दौरे के दूसरे दिन सामने आई। फेसबुक के ऑटो ट्रांसलेशन में शी जिनपिंग के नाम का गलत अनुवाद हो गया था जिससे विवाद पैदा हो गया। 

म्यामांर की नेता आंग सान सू की के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सबसे अधिक त्रुटि देखी गई। शनिवार को पहले पोस्ट की गई एक अनुवादित घोषणा में कहा गया, ‘चीन के राष्ट्रपति मिस्टर शिटहोल शाम चार बजे पहुंचे हैं।’ उसमें आगे लिखा गया, चीन के राष्ट्रपति श्री शिटहोल ने प्रतिनिधि सभा के एक अतिथि दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। 

फेसबुक ने कहा तकनीकी गड़बड़ी-
फेसबुक ने कहा कि यह खेदजनक है और एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर दिया गया है।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और म्यांमार की नेता आंग सान सू की के बीच देश में विशाल बुनियादी ढांचा निर्माण संबंधी समझौते को लेकर शनिवार (18 जनवरी) को बैठक हुई। इस बीच सू की ने कहा है कि म्यांमार हमेशा चीन के साथ खड़ा रहेगा। चीनी नेता म्यांमार की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं।

अपने दो दिवसीय म्यांमार दौरे के आखिरी दिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को म्यांमार की काउंसलर आंग सान सू की से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों में 33 बड़े समझौतों पर दस्तखत किए गए।

Web Title: Facebook apologises after vulgar translation of Xi Jinping’s name

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे