70 करोड़ लोगों की Email ID और पासवर्ड हुए हैक, कहीं आप भी तो नहीं हुए शिकार, ऐसे करें चेक

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 18, 2019 11:12 IST2019-01-18T11:12:32+5:302019-01-18T11:12:32+5:30

रिसर्चर ट्रॉयहंट के मुताबिक दुनियाभर में लगभग 77.3 करोड़ ईमेल आईडी हैक हुई हैं। साथ ही लगभग 2.1 करोड़ यूजर्स के पासवर्ड की भी सेंधमारी हुई है। ट्रॉयहंट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'Collection #1' नाम से एक ईमेल एड्रेस और पासवर्ड का सेट है, जिसमें कुल 2,692,818,238 आईडी हैं। इसे हजारों सोर्सेज और विभिन्न डेटा लीक के जरिए तैयार किया गया है।

Email ID and password hacked of 70 crore users, check if your details are secure or not | 70 करोड़ लोगों की Email ID और पासवर्ड हुए हैक, कहीं आप भी तो नहीं हुए शिकार, ऐसे करें चेक

Email ID and password hacked

Highlightsरिसर्चर ट्रॉयहंट के मुताबिक दुनियाभर में लगभग 77.3 करोड़ ईमेल आईडी हैक हुई हैंसाथ ही लगभग 2.1 करोड़ यूजर्स के पासवर्ड की भी सेंधमारी हुई है'Collection #1' नाम से एक ईमेल एड्रेस और पासवर्ड का सेट है, जिसमें कुल 2,692,818,238 आईडी हैं

साल 2018 में डेटा लीक के कई मामलें सामने आए हैं। वहीं, साल 2019 की शुरुआत में डेटा लीक का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी रिसर्चर troyhunt.com की ओर से दिया गया है। रिसर्चर ट्रॉयहंट के मुताबिक दुनियाभर में लगभग 77.3 करोड़ ईमेल आईडी हैक हुई हैं। साथ ही लगभग 2.1 करोड़ यूजर्स के पासवर्ड की भी सेंधमारी हुई है। हंट के मुताबिक ये सभी हैक 'Collection #1' का हिस्सा है।

ट्रॉयहंट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'Collection #1' नाम से एक ईमेल एड्रेस और पासवर्ड का सेट है, जिसमें कुल 2,692,818,238 आईडी हैं। इसे हजारों सोर्सेज और विभिन्न डेटा लीक के जरिए तैयार किया गया है।

Email ID and password hacked
Email ID and password hacked

टॉय के अनुसार पिछले हफ्ते कई लोगों ने उनसे संपर्क किया और उसे पॉपुलर क्लाउड सर्विस MEGA की एक बड़ी फाइल के बारे में जानकारी दी। इसमें करीब 12,000 से ज्यादा अलग-अलग फाइल्स मौजूद हैं जिनकी साइज 87GB से भी ज्यादा है। हंट ने बताया, 'हालांकि मेरा खुद का पर्सनल डेटा भी वहां मौजूद है और वह सही भी है। मैं सालों पहले पहले एक ईमेल एड्रेस और पासवर्ड इस्तेमाल करता था, जो वहां मौजूद है।' इसके अलावा हंट ने बताया कि उनके जान पहचान वाले ने एक पॉपुलर हैकिंग फोरम के बारे में बताया जहां यह डेटा सोशलाइज्ड तरीके से इस इमेज के साथ मौजूद था।

रिसर्चर ने आगे बताया कि एक आसान तरीके से यूजर खुद भी इस बात का पता लगा सकता है कि क्या उनकी ईमेल आईडी और पासवर्ड हैक हुए हैं या नहीं। हंट ने डेटा बेस को 'Have I been Pwned' में जोड़ा है।

इस तरह करें अपना डेटा चेक

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी आईडी हैक हुई है या नहीं ये जानन के लिए आपको https://haveibeenpwned.com की साइट पर जाना होगा और ईमेल आईडी को डायलॉग बॉक्स में एंटर करना होगा। इसके प्रोसेस को पूरा करने के बाद अगर आपको गुड न्यूज लिखा मिलता है तो इसका मतलब आपकी आईडी हैक नहीं हुई है। वहीं अगर 'Oh no-Pwned' नजर आए तो आपकी ईमेल आईडी हैक हुई है। अगर ऐसा है तो आपको तुरंत अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए।

पासवर्ड के बारे में ले सकते हैं जानकारी

इसी तरह से आप अपने पासवर्ड को https://haveibeenpwned.com/Passwords पर जाकर चेक कर सकते हैं कि वह हैक हुआ है या नहीं। अगर आपको यह लिखा मिलता है कि 'Oh no-Pwned' तो इसका मतलब आपका पासवर्ड हैक किया जा चुका है और इसे बदलने करने की जरूरत है। अगर टॉय हंट की ओर से दी गई ये जानकारी सही है तो साल 2013 में हुए Yahoo डेटा लीक के बाद ये सबसे बड़ा डेटा लीक का मामला होगा। साल 2013 में लगभग 300 करोड़ लोगों का अकाउंट प्रभावित हुआ था।

Web Title: Email ID and password hacked of 70 crore users, check if your details are secure or not

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे