लाइव न्यूज़ :

दिमाग पढ़ने वाली चिप करेगी अल्जाइमर के इलाज में मदद, एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक कर रही चिप पर काम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 30, 2020 07:58 IST

यह चिप रिमूवेबल पॉड से जुड़ी होंगी, जिन्हें कान के पीछे लगाया जाएगा और यह वायरलेस कनेक्टिविटी के मध्यम से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होंगी.

Open in App
ठळक मुद्देएलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक इंसानी दिमाग पढ़ने वाली चिप पर काम कर रही है।इस चिप का सबसे ज्यादा फायदा अल्जाइमर के रोगियों को होगा।

सैन फ्रांसिसको। ऐंसी एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक पिछले कई सालों से इंसानी दिमाग पढ़ने वाली चिप पर काम कर रही है और अब कंपनी ने सूअर के दिमाग में इस चिप को लगाकर प्रयोग किया है. इस चिप का सबसे ज्यादा फायदा अल्जाइमर के रोगियों को होगा. साथ ही मेमोरी लॉस, सुनने की क्षमता खोना, अवसाद और अनिद्रा जैसी समस्याओं को हल कर सकती है. न्यूरालिंक ने सिक्के की साइज की चिप का प्रदर्शन सूअर की दिमाग में लगाकर किया है. सूअर की दिमाग में यह चिप पूरे दो महीने रहा है.

न्यूरालिंक का मकसद इंसानी दिमाग को बिना किसी वायर से पढ़ना है. कुछ वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह प्रयोग न्यूरोलॉजिकल स्थितियों को ठीक करने में मदद कर सकता है और पैरालिसिस वाले लोगों को कंप्यूटर माउस को नियंत्रित करने में मदद प्रदान कर सकता है.

एलन मस्क ने वेबकास्ट में कहा कि प्रयोग के दौरान तीन सूअरों को लाया गया था जिनमें से एक सूअर ने काफी मदद की जिसका नाम गैटर्ड है. प्रयोग के दौरान सूअर को खाना दिया गया और उस दौरान उसकी दिमागी हालत को पहली बार लाइव देखा गया.

कंपनी द्वारा दिखाए प्रजेंटेशन के मुताबिक कंपनी ने इस चिप का प्रयोग 19 अलग-अलग जानवरों पर किया है जिनकी सफलता की दर 87 फीसदी रही है. इस चिप की साइज करीब आठ मिलीमीटर है. बता दें कि एलन मस्क की इस कंपनी न्यूरालिंक की स्थापना साल 2016 में हुई थी. एलन मस्क को दुनिया का चौथे सबसे अमीर शख्स के रूप में जाना जाता है. अरबपति उद्यमी मस्क की अन्य कंपनियों में टेस्ला और स्पेसएक्स शामिल हैं.

हेडफोन को पूरी तरह से खत्म कर देगी :

इसी साल जुलाई में न्यूरालिंक ने कहा था कि वह एक खास ब्रेन चिप पर काम कर रही है, जो आने वाले समय में हेडफोन को पूरी तरह से खत्म कर देगी. इस चिप को इंसान के दिमाग में इम्प्लांट किया जाएगा. वहीं, मस्क ने कंप्यूटर वैज्ञानिक ऑस्टिन हॉवर्ड से ट्विटर पर बात करते हुए कहा था कि चिप के जरिए यूजर्स के दिमाग तक संगीत पहुंचेगा. लोग संगीत सुनने के साथ म्यूजिक स्ट्रीम कर सकेंगे और साथ ही चिप से यूजर्स डिप्रेशन जैसी बीमारियों से भी छुटकारा पा सकेंगे.

ऐसे करेगी काम :

न्यूरालिंक तकनीक को इंसान के दिमाग से चिप और इलेक्ट्रोड थ्रेड के जरिए कनेक्ट किया जाएगा. यह चिप रिमूवेबल पॉड से जुड़ी होंगी, जिन्हें कान के पीछे लगाया जाएगा और यह वायरलेस कनेक्टिविटी के मध्यम से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होंगी. इसके जरिए यूजर्स को दिमाग की सही जानकारी सीधा उनके स्मार्टफोन पर मिलेगी.

टॅग्स :एलन मस्कलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

भारतमहाराष्ट्र सैटेलाइट इंटरनेट के लिए एलन मस्क की स्टारलिंक के साथ पार्टनरशिप करने वाला पहला भारतीय राज्य बना

विश्व‘दुश्मन न करे, दोस्त ने वो काम किया है, उम्र भर का गम हमें इनाम दिया है!’

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!