Diwali Gift: इस दिवाली अपने दोस्तों को गिफ्ट करें ये धांसू स्मार्टफोन्स, कीमत 6,999 रुपये से शुरू

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 7, 2018 02:42 PM2018-11-07T14:42:23+5:302018-11-07T14:42:23+5:30

दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शानदार स्मार्टफोन्स गिफ्ट करें। ऐसे में अपनों को क्या गिफ्ट दिया जाए ये एक बड़ा टास्क हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या में है तो हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है।

Diwali Gift: Best Smartphones to gift your loved Ones | Diwali Gift: इस दिवाली अपने दोस्तों को गिफ्ट करें ये धांसू स्मार्टफोन्स, कीमत 6,999 रुपये से शुरू

Diwali Gift: Best Smartphones

नई दिल्ली, 7 नवंबर: दिवाली के त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है। इस त्यौहार में हर साल हम अपने करीबी रिश्तेदारों, दोस्तों और  घरवालों को कोई-न-कोई गिफ्ट देते हैं। बाजार में दिवाली के गिफ्ट के लिए कई तरह के आइटम मौजूद है। इनमें स्मार्टफोन, गैजेट्स शामिल है। ऐसे में अपनों को क्या गिफ्ट दिया जाए ये एक बड़ा टास्क हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या में है तो हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है।

Xiaomi Redmi  6A
कीमत- 6,999 रुपये

Image result for Xiaomi Redmi  6A

फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 बेस्ड MIUI 10 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर है। फोन में 2/3 जीबी रैम के साथ 16/32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। रेडमी 6ए में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे के साथ प्रोट्रेट मोड मिलेगा यानि आप बैकग्राउंड ब्लर के साथ फोटो क्लिक कर सकेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, 3000mAh की बैटरी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक और सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक है। रेडमी 6 ए के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरज की कीमत 6,999 रुपये है।

Infinix Smart 2
कीमत- 6,999 रुपये

Image result for Infinix Smart 2

इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक का 1.5 गीगाहर्ट्ज वाला MT6739 प्रोसेसर है और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ आपको एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। इसके अलावा फोन में 3050mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी है। फोन के 32 जीबी वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi 6
कीमत- 7,999 रुपये

Image result for Xiaomi Redmi 6

फोन के फीचर्स की बात करें तो रेडमी 6 में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 बेस्ड MIUI मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं फोन  में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम और 256GB तक बढ़ाई जा सकने वाली स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्स का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक, 3000mAh की बैटरी और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक है। रेडमी 6 के 3 जीबी रैम व 32 स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये  है।

Realme 1
कीमत - 8,990 रुपये

Image result for Realme 1

इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह फोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज, 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के वेरियंट में मिलेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। इसके अलावा फोन में 3410 एमएएच की बैटरी,  ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट मिलेगा। फोन की कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम/32GB स्टोरेज की  कीमत 8,990 रुपये है।

Honor 7A
कीमत- 8,999 रुपये

Related image

हॉनर 7ए में 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन 3GB+32GB वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) सेटअप है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3,000mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और हेडफोन जैक दिया गया है। Honor 7A की कीमत 8,999 रुपये है।

Samsung Galaxy On Nxt
कीमत - 9,999 रुपये

Related image

इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0, 1.6GHz का ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। रियर कैमरे के साथ एलईडी लाइट भी मिलेगी। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और 3300mAh की बैटरी होगी। फोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Web Title: Diwali Gift: Best Smartphones to gift your loved Ones

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे