लाइव न्यूज़ :

शिकायत अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने पर ट्विटर को फटकार, हाईकोर्ट ने सुरक्षा देने से किया इनकार, कहा-करना होगा नियमों का पालन

By अभिषेक पारीक | Updated: July 6, 2021 14:12 IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ट्विटर को आठ जुलाई तक यह बताने का निर्देश दिया कि नए आईटी नियमों के अनुपालन में वह स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति कब करेगा।

Open in App
ठळक मुद्देशिकायत अधिकारी की नियुक्ति नहीं करने को लेकर हाईकोर्ट ने ट्विटर को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने ट्विटर को सुरक्षा देने से इनकार किया और कहा कि उन्हें नियमों का पालन करना होगा। हाईकोर्ट ने ट्विटर से पूछा कि आपकी प्रतिक्रिया में कितना वक्त लग सकता है?

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ट्विटर को आठ जुलाई तक यह बताने का निर्देश दिया कि नए आईटी नियमों के अनुपालन में वह स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति कब करेगा। ट्विटर ने उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि उसके द्वारा स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि ट्विटर को कोई सुरक्षा नहीं दे रहे हैं। उन्हें नियमों का पालन करना होगा।

हालांकि न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि अदालत को यह सूचित नहीं किया गया था कि स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी (आरजीओ) की इससे पहले नियुक्ति केवल अंतरिम आधार पर थी जिनकी ओर से पहले ही इस्तीफा दिया जा चुका है। अदालत एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें दावा किया गया कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर केंद्र सरकार के नये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों का अनुपालन नहीं कर रहा। 

कोर्ट ने पूछा-प्रक्रिया में कितना वक्त लगेगा

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा कि आपकी प्रक्रिया में कितना वक्त लगता है? अगर ट्विटर को लगता है कि वह हमारे देश में जितना चाहे उतना समय ले सकता है तो मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगी। हाईकोर्ट में ट्विटर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता साजन पूवैया ने कहा कि शिकायत अधिकारी की नियुक्ति में दो सप्ताह का समय लग सकता है। पुवैया ने कहा कि दिल्ली और अमेरिका के टाइम जोन में अंतर है। इसलिए ट्विटर को अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक दिन का वक्त चाहिए। 

हाईकोर्ट ने दी सख्त चेतावनी

हाईकोर्ट ने ट्विटर से पूछा कि 21 जून को धर्मेंद्र चतुर के इस्तीफे के बाद भारत स्थित किसी नए शिकायत अधिकारी की नियुक्ति क्यों नहीं की गई। इस मामले में हाईकोर्ट ने कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी और कहा कि बेहतर होगा कि आप स्पष्ट प्रतिक्रिया के साथ आएं अन्यथा आप मुश्किल में पड़ जाएंगे। 

ट्विटर को कोई सुरक्षा नहीं 

 हाईकोर्ट में केंद्र सरकार ने तर्क दिया कि ट्विटर को पूर्व में ही तीन महीने का वक्त दिया जा चुका है। फिर भी उसने नियमों का पालन नहीं किया। हाईकोर्ट ने कहा, 'हम उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दे रहे हैं। हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है। उन्हें नियमों का पालन करना होगा।'

केंद्र ने दिया ये तर्क 

साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि कंपनी की वेबसाइट के विवरण के अनुसार, भारत की शिकायतों को अमेरिका में एक अधिकारी द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है, जिसका अर्थ है नए आईटी नियमों का पालन न करना। 

टॅग्स :ट्विटरदिल्ली हाईकोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Release Row: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBFC से सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की चिंताओं पर विचार करने को कहा

भारतपति क्रूरता साबित करने में नाकाम और दहेज उत्पीड़न आरोपों को ठीक से खारिज नहीं कर पाया, दिल्ली उच्च न्यायालय का अहम फैसला

बॉलीवुड चुस्कीसंजय कपूर संपत्तिः 30,000 करोड़ रुपये?, सारी संपत्ति पत्नी को देना ‘स्वस्थ परंपरा’, पत्नी प्रिया कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, करिश्मा कपूर के बच्चों ने पेंच फंसाया?

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!

टेकमेनियाडिजिटल दुनिया पर जलवायु संकट का बढ़ता खतरा